Posted on

जोधुपर. केन्द्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव का संकल्प 33 विधानसभा से आए कार्यकर्ताओं को करवाया। अपने उदबोधन की शुरुआत में ही शाह ने कहा कि प्रचंड विजय के संकल्प के लिए प्रचंड आवाज और हौसला करना होगा। अपने उदबोधन की शुरुआत से लेकर अंत तक उन्होंने गहलोत सरकार को निशाने पर रखा। इस बार Rahul Gandhi से ज्यादा हमले उन्होंने CM Ashok Gehlot पर किए। भाजपा ने स्पष्ट कर दिया कि वे चुनाव में पूरा फोकस केन्द्रीय नेतृत्व की बजाय स्थानीय सरकार पर ही रखेगी। शाह ने रात्रि विश्राम जोधपुर के बीएसएफ गेस्ट हाउस में ही किया। वे रविवार सुबह रवाना होंगे।

गहलोत पर कुछ ऐसे हमला

– राजस्थान को विकास में पीछे कर दिया है।
– अंट-शंट वादे किए पिछली सरकार में, लेकिन पूरी नहीं किए। अब भाजपा हिसाब मांग रही है।

– किसी को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला, रोजगार नहीं मिला और किसान कर्ज माफी नहीं हुई।- बेरोजगारी दर 5.4 प्रतिशत से बढ़कर 32 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

– मोदी सरकार ने पेट्रोल पर टैक्स घटाया, लेकिन राजस्थान सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया।- वोट बैंक व तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है गहलोत सरकार।

– उदयपुर में कन्हैयालाल कांड, हिंदू त्योहारों पर प्रतिबंध, रामनवमी पर प्रतिबंध, मंदिर तोड़ना सब कांग्रेस की सुनियोजित योजना है।
– लॉ एंड ऑर्डर नहीं बल्कि गहलोत सरकार पैसा लो व ऑर्डर दो पर काम कर रही है।

– महिला अपराध और गोमाता को बचाने पर सरकार कुछ नहीं कर पा रही है।

राहुल गांधी पर यह किए प्रहार

– एक राहुल बाबा है जिनको विदेशों से प्यार है वह भारत जोडो यात्रा निकाल रहे हैं।
– राहुल गांधी ने संसद में भाषण दिया कि यह राष्ट्र है ही नहीं, लाखो लोगों ने लाल रक्त से सींचा है, कौनसी किताब में लिखा है कि राष्ट्र नहीं है।

पीएम नरेन्द्र मोदी की तारीफ

– तनोट धाम पर 19 करोड़ रुपए स्वीकृत किए, जिससे यात्रा धाम बनेगा, उसके लिए धन्यवाद।
– स्वदेशी निर्मित विक्रांत राष्ट्र को समर्पित किया।

– 23 मेडिकल कॉलेज प्रदेश को दिए।

वसुंधरा सरकार की सराहना
– भामाशाह योजना, टोल मुक्ति, जल स्वावलम्बन और गौरव पथ सहित अन्य योजनाओं को गिनाया।

भैरोसिंह शेखावत को किया याद

– भैरोसिंह सरकार के समय तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से परमाणु परीक्षण की बात की।
– काम के बदले अनाव व अन्य योजनाओं का जिक्र किया।

संगठन को सराहा

– प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शाह ने 52 हजार में से 47 हजार बूथ में फोटो युक्त रजिस्टर किया है।
– गर्मी में सभा क्यों रखी पूनिया पर नाराज हुआ, लेकिन आपको का जोश देख कर विश्वास हो चला है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *