शिक्षकों की कमी को लेकर तीसरे दिन स्कूल के दरवाजे पर ताला जड़ा
बाड़मेर। शिक्षकों की कमी के चलते विद्यार्थी ने तीसरे दिन भी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हीरा की ढाणी के गेट के आगे धरने पर बैठे रहे व प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाते रहे। उनका कहना है कि अधिकतर शिक्षकों के पद रिक्त होने के कारण पढाई नहीं हो रही है। जब तक रिक्त पड़े शिक्षकों के पद नहीं भरे जाएंगे, तब तक धरना व प्रदर्शन जारी रहेगा।
राज्य सरकार ने स्कूलों को वाहवाही बटोरने के लिए क्रमोन्नत तो कर दिया, लेकिन शिक्षकों की व्यवस्था करना भूल गई। सूचना मिलने पर भाजपा के बालाराम मूढ़ स्कूल पहुंचे और उनकी मांग सुनी। प्रदेश महामंत्री रालोपा उम्मेदाराम बेनीवाल ने धरने पर बैठे विद्यार्थियों की मांग वाजिब बताई और विद्यार्थियों के साथ सहयोग करने की बात कही। अधिकारियों से इस बारे में फोन पर बात कर कहा कि जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी के गांव के स्कूलों में शिक्षकों के यह हाल है, तो कब सुधरेंगे। इस दौरान शांति व्यवस्था के लिए पुलिस थाना गिड़ा की पुलिस चौकी के सुम्बला भाटियान का पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से हाल में शिक्षकों के तबादले किए। जिसमें द्वितीय श्रेणी, व्याख्याता आदि के स्थानांतरण हुए है जिसके बाद विरोध हो रहा है।
बच्चों के साथ अन्याय
सरकार व शिक्षा विभाग के अधिकारी हमारे बच्चों के साथ अन्याय कर रहे हैं। उच्च माध्यमिक स्तर का स्कूल है, शिक्षकों का प्राथमिक विद्यालय जितना स्टॉफ नहीं है। शिक्षकों की कमी के कारण धरना दिया व प्रदर्शन किया जा रहा है। नाराज विद्यार्थियों ने अभिभावकों के सहयोग से गेट पर ताला लगाया।
-भीखाराम चौधरी, अभिभावक खोथों की ढाणी
शिक्षकों को अंदर जाने नहीं दिया
राउमावि खोथों की ढाणी (हीरा की ढाणी) के संस्था प्रधान उदाराम चौधरी ने बताया कि शिक्षकों की कमी से नाराज विद्यार्थियों व अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया और धरना दे व प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं हीरा की ढाणी राउमावि पर सोमवार को भी गेट पर ताला जड़ा रहा। शिक्षकों को अंदर जाने नहीं दिया गया। ऐसे में शिक्षण व्यवस्था ठप रही। -नाथूसिंह खोथ, कार्यवाहक प्रधानाचार्य,राउमावि हीरा की ढाणी
Source: Barmer News