शिव क्षेत्र के जालेला -तालो का गांव सड़क मार्ग पर शुक्रवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से ट्रॉली में सवार छह जने गंभीर घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से बाड़मेर रेफर किया गया। वहीं चार का उपचार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ।
पुलिस के अनुसार तालो का गांव निवासी दर्जनों व्यक्ति जालेला स्थित उचित मूल्य की दुकान पर गेहूं लेने के लिए गए थे। वापस आते समय ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई । जिससे माधुसिंह,समधा कंवर , माधुसिंह ,पप्पू देवी ,मोरू कंवर ,जमना कंवर गंभीर घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस शिव व भाडखा के सहयोग से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं कमला देवी ,उर्मी ,नैणसिह ,चंपा कंवर को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया।
सैकड़ों का जमावड़ा
-घटना की सूचना आसपास के ग्रामीणों को मिलने पर मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हुई। जिन्होंने 108 एंबुलेंस को सूचना देने के साथ ही निजी वाहनों से घायलों को चिकित्सालय पहुंचाने की व्यवस्था की। अनियंत्रित ट्रैक्टर से ट्रॉली अलग होकर सड़क किनारे बबूल की झाड़ी में उलट गई। इस संबंध में पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।
व्यवस्थाओं को लेकर कार्मिक अलर्ट
हादसे की सूचना पर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहले से ही व्यवस्थाओं को लेकर कार्मिक अलर्ट हो गए। पीडि़तों को तुरंत चिकित्सा मिल सके, इसके लिए स्ट्रेचर तैयार रखने के साथ चिकित्सकों की टीम भी बुला ली गई। इस बीच हादसे की गंभीरता को देखते हुए पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया भी इमरजेंसी पहुंच गए। उन्होंने घायलों के त्वरित उपचार की व्यवस्थाओं पर नजर रखी।
अस्पताल में गहमा-गहमी, भारी भीड़
हादसे के घायलों को बाड़मेर लाने की जानकारी पर अस्पताल में काफी गहमा-गहमी देखी गई। इमरजेंसी के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। इसके कारण मरीजों को इमरजेंसी में ले जाने में भी दिक्कत हुई। इस बीच एक मरीज को ले जाते समय स्ट्रेचर का व्हील निकल गया। गनीमत रही कि कुछ युवाओं ने संभाल लिया। इस दौरान दो अलग-अलग एंबुलेंस से घायलों को यहां लाया गया।
Source: Barmer News