सोशल मीडिया के माध्यम से की गई दोस्ती बाड़मेर के एक युवक को भारी पड़ गई। दोस्ती में विश्वास करके एक युवक से उसने 4.50 लाख का सोना खरीद लिया। जब बिस्किट की जांच करवाई तो वह नकली निकला। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है।
शहर कोतवाल गंगाराम खावा ने बताया कि राय कॉलोनी बाड़मेर निवासी जुजार जांगिड़ पुत्र छगनलाल ने 19 अगस्त को कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था कि उसकी फेसबुक पर अनिल पटेल नाम के एक युवक से दोस्ती हुई। अनिल ने उसे सस्ती दर पर सोना उपलब्ध करवाने की बात कही। उसने अनिल की बात पर विश्वास किया और घर में बहन की शादी के लिए सोने की जरूरत होने के चलते उससे सोना लेना तय किया। अनिल ने सोना लेने के लिए उसे सिरोही आने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इसके बाद 27 जुलाई को अनिल और उसका एक साथी चौहटन चौराहे पर आए। वह भी अपने एक साथी के साथ चौहटन चौराहे पर गया। यहां पर अनिल ने उसे 100 ग्राम सोने का बिस्किट साढ़े चार लाख रुपए में दे दिया। वह बिस्किट लेकर घर आया और उसके बाद ज्वैलर की दुकान पर गया। ज्वैलर ने बिस्किट की परख की तो वह नकली निकला।
इस तरह उसके साथ ठगी हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद हैड कांस्टेबल सूरजसिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की। इस टीम ने मोबाइल कॉल डिटेल व अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। अंतत: अनिल का सहयोगी किरीटकुमार पुत्र बाबूभाई अमीन हाल निवासी बस स्टैंड के पीछे मोडासा जिला अरावली गुजरात पुलिस के हाथ लगा। उसे गिरफ्तार कर बाड़मेर लाया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया। पुलिस ठगी की राशि व आरोपी अनिल पटेल की दस्तयाबी के लिए किरीट से पूछताछ कर रही है। किरीट को गिरफ्तार करने में हैड कांस्टेबल महिपालसिंह, जयकिशन, कांस्टेबल रूपसिंह, रामस्वरूप, अर्जुनसिंह, भरतकुमार का सहयोग रहा।
एसपी ने की अपील
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने अपील की कि धोखाधड़ी करने वालों से सावधान रहने की जरूरत है। अनजान लोगों से मेलजोल व मित्रता करने से पहले पूरी सावधानी बरतें। लालच में आकर लेन-देन नहीं करें। धोखा होने पर इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाने में करें।
Source: Barmer News