जोधपुर।
पश्चिम बंगाल (West Bangal) के सिलीगुड़ी (Seeligudi) से ट्रक (Truck) में श्रीगंगानगर (Sriganganagar) के लिए भरवाई 35.55 लाख रुपए (Tea worht 35.55 lakh Rs missed by truck driver) की बीस हजार किलो चाय की पत्ती खुर्द-बुर्द कर ली गई। चालक के मोबाइल स्विच ऑफ करने और उसके जोधपुर में दिखाई देने की आशंका के चलते ट्रांसपोर्ट कम्पनी की तरफ महामंदिर थाने में चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई गई।
पुलिस के अनुसार कृषि मण्डी में बजाज एक्सप्रेस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के शाखा प्रबंधक हरीचन्द्र पुत्र भंवरलाल जाट की तरफ से जोधपुर जिले के भोजाकोर क्षेत्र में लाडूरों की ढाणी निवासी श्रीराम पुत्र मोहनराम बिश्नोई के खिलाफ 35.55 लाख 168 रुपए रुपए की 20,017 किलो चाय पत्ती खुर्द-बुर्द करने का मामला दर्ज कराया।
यह है मामला
कम्पनी की सिलीगुड़ी शाखा से 22 अगस्त को बीकानेर नम्बर के ट्रक में 774 बैग में 20,017 किलो चाय पत्ती भरवाई गई थी। जो कम्पनी की जोधपुर शाखा के मार्फत श्री गंगानगर में महादेव टी कम्पनी को पहुंचाई जानी थी। चालक श्रीराम बिश्नोई ने 26 अगस्त को कम्पनी के शाखा प्रबंधक को फोन कर रुपए की जरूरत बताई थी। तब एक ब्रोकर के मार्फत चालक के फोन-पे से आठ हजार रुपए भेजे गए थे। इसके बाद चालक का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था। ट्रक 28 अगस्त को कम्पनी के मण्डी परिसर में कार्यालय पहुंचना था, लेकिन ट्रक नहीं आया।कम्पनी मैनेजर चालक के गांव पहुंचे। उसके पिता ने श्रीराम के ट्रक सहित जोधपुर में होने की जानकारी दी। तब मैनेजर जोधपुर लौट आए, जहां पता लगा कि श्रीराम चाय की एक दुकान पर देखा गया था। कम्पनी ने अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन चालक व ट्रक का पता नहीं लग पाया।
आस-पास के क्षेत्र में बेचने का अंदेशा
पुलिस को अंदेशा है कि चालक ने ट्रक में भरी चाय की पत्ती के पैकेट आस-पास के क्षेत्र में बेच दी होगी। कम्पनी ने आस-पास के गांवों में जानकारी जुटाने का प्रयास किया, लेकिन चालक का सुराग नहीं लगा।
Source: Jodhpur