जोधपुर।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत (Police station Chopasni housing board) पाल रोड (Pal Road) पर भादू मार्केट स्थित निजी परीक्षा केन्द्र में रेलवे की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा (Railway’s online recruitment exam) में एक पर्ची से नकल करने का प्रयास कर रहे एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार (A candidate arrest in cheating case in Railway’s online recruitment exam) किया गया।परीक्षा केन्द्र के बाहर दो हजार रुपए में यह पर्ची दी गई थी। पुलिस का दावा है कि पर्ची में एक भी प्रश्न का उत्तर नहीं मिला।
थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर की ओर से रेलवे भर्ती लेवल-1 की ऑनलाइन परीक्षा ली गई। पाल रोड पर भादू मार्केट में होरिजन टेक्नोलॉजी नामक परीक्षा केन्द्र में ऑनलाइन परीक्षा ली गई। परीक्षा की तृतीय पारी शाम पांच से साढ़े छह बजे तक थी। इस दौरान वीक्षक हनुमानसिंह को एक अभ्यर्थी की हरकतों पर संदेह हुआ। जांच करने पर वह एक पर्ची से नकल करते पाया गया। उसके पास एक पर्ची पर एक से सौ तक उत्तर लिखे हुए थे। वीक्षक ने पकड़ा तो आरोपी ने पर्ची खाने का प्रयास किया, लेकिन वीक्षक ने उसे रोक लिया। फिर उसे पकड़कर प्रभारी कैलाश परिहार के पास ले जाया गया।
प्रभारी ने रेलवे भर्ती बोर्ड को सूचित किया, जहां से मिले निर्देश के आधार पर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने पूछताछ के बाद हरियाणा में हिसार निवासी राकेश को पर्ची से नकल करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया।
पर्ची बेचने वाले की तलाश, सुराग नहीं
पूछताछ में सामने आया कि अभ्यर्थी राकेश को परीक्षा केन्द्र के बाहर एक युवक मिला था। जिसने उसे प्रश्नों के उत्तर वाली पर्ची दो हजार रुपए में बेची थी। उसका दावा था कि इस पर्ची में सभी प्रश्नों के उत्तर हैं। उस युवक का फिलहाल पता नहीं लग पाया है। उधर, पुलिस का दावा है कि पर्ची में लिखे उत्तरों का ऑनलाइन परीक्षा में आए प्रश्नों के उत्तरों से मिलान नहीं हुआ है।
Source: Jodhpur