जोधपुर ( jodhpur news.current news ) . सीमा सुरक्षा बल ( BSF ) राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय ( Rajasthan Frontier Headquarter ) ने सीमा सुरक्षा बल का 55 वां स्थापना दिवस ( BSF raising day ) धूमधाम से मनाया। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय में राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक अमित लोढ़ा के दिशा निर्देशन में सीमा सुरक्षा बल का 55 वां स्थापना दिवस ( Border Security Force’s foundation day ) जोश, उमंग और उत्साह से मनाया गया । सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के अवसर पर फ्रंटियर राजस्थान के अलावा देश भर में सीमा सुरक्षा बल के सभी संस्थानों और मुख्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसी क्रम में फ्रंटियर मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल जोधपुर के प्रांगण में सभी सीमा प्रहरियों के लिए बङेखाने का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत कार्मिकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। कार्मिकों ने रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए। इस अवसर पर राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक ( Inspector General of Rajasthan Frontier ) अमित लोढ़ा ( Amit Lodha ) ने सीमा सुरक्षा बल के सभी कार्मिकों और उनके परिवारजनों को स्थापना दिवस की बधाई दी। इस दौरान उप महानिरीक्षक व प्रधान स्टाफ अधिकारी के.एस. राजावत, उप महानिरीक्षक एम.एस. राठौड़, उप महानिरीक्षक डी.एस.भाटी, उप महानिरीक्षक बी.एल.मीना और उप महानिरीक्षक एम.पी.एस. भाटी सहित कई सीमा प्रहरी मौजूद रहे।
Source: Jodhpur