Posted on

जोधपुर।

राजस्थान पत्रिका की मेजबानी में होने वाले पान बहार डांडिया महोत्सव के प्रशिक्षण शिविर शुरू हो चुका है। दस दिवसीय शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को महिलाएं व बच्चें गरबा बिट्स पर जमकर थिरके। शिविर के
बाद दो दिवसीय मुख्य डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कुछ सीमित बैच के लिए गुरुवार को भी आन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन हुए।

———-
प्रशिक्षण का स्थान

प्रशिक्षण व रजिस्ट्रेशन का समय दोपहर 3 से 7 बजे तक निम्न जगहों पर रहेगा
– आईएनआईएफडी
सी-18, बाबा रामदेव मंदिर के सामने, मसूरिया, जोधपुर
– आर्मी चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल

पटोदी हाउस, लाल मैदान, आयकर भवन के पास, पावटा सी रोड, जोधपुर

– इण्डिगो पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल
गणपति नगर, 25 सेक्टर के पास, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर
———
प्रशिक्षण का समय
डांडिया प्रशिक्षण 21 से 30 सितम्बर तक तीन वर्गो में आयोजित होगा।
– पहला (लेडिज बैच) – दोपहर 3.30 से 4.30 बजे तक
– दूसरा (मिक्स्ड बैच) – दोपहर 4.30 से 5.30 बजे तक
– तीसरा (मिक्स्ड बैच) – शाम 5.30 से 6.30 बजे तक
—————–
इन बातों का रखें ध्यान
– रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपए
– प्रशिक्षण के समय प्रतिदिन रसीद लाना अनिवार्य होगा।
– प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को दो दिवसीय डांडिया महोत्सव के कपल पास मुफ्त दिए जाएंगे
– प्रशिक्षणार्थी की उम्र 10 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए
——–
यहां करे सम्पर्क
डांडिया व गरबा में रजिस्ट्रेशन व प्रशिक्षण से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मनोहरसिंह चौहान से मोबाइल नम्बर 9413864331 पर सुबह 11 से शाम 7 बजे तक सम्पर्क कर सकते है।

—————–

यहां होगा मुख्य आयोजन

मुख्य आयोजन 1 व 2 अक्टूबर को डाली बाइ मंदिर रोड िस्थत चौपासनी गार्डन में होगा।

—————-

ये होंगे सहयोगी

1.चौपासनी गार्डन

2. जांगिड़ जनरेटर

3.पंकज साउण्ड

4. मून लाइट डेकोरेशन
5. मंगलम इवेंट
6. शिवम फैंसी स्टोर
7. श्रीराम सिक्युरिटी

8. क्रॉस एडवेंचर
9. निकिता ट्रेडिंग

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *