श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज-क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज
बाड़मेर। श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज बाड़मेर के बैनर तले मां वाकल स्पोर्ट्स क्लब की ओर से हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में हुआ। गौतम सोनी ने बताया कि उद्घाटन में नगर परिषद सभापति दिलीप माली, समाज महामंत्री हितेश सोनी, कोषाध्यक्ष भंवरलाल सोनी, नरेश सोनी और हेमंत सोनी मौजूद रहे। जितेंद्र ने बताया कि पहला मैच जय मां माजीसा क्लब और लगान पार्ट-14 के बीच हुआ जिसमें जय मां माजीसा क्लब ने जीत हासिल की। जय श्री राम क्रिकेट क्लब और पावर हीटर के बीच में पावर हीटर,मां अर्बुदा क्रिकेट क्लब और बाबा रामदेव क्लब के बीच मैच में बाबा रामदेव क्लब ने विजयी हासिल की। टूर्नामेंट का फाइनल 25 सितंबर को खेला जाएगा।
श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज बाड़मेर के बैनर तले मां वाकल स्पोर्ट क्लब की ओर से आदर्श स्टेडियम में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को तीन लीग मैच खेले गए। प्रवीण सोनी ने बताया कि जय मां माजीसा क्लब ने जय बजरंगी क्रिकेट क्लब को, जय श्रीराम क्लब ने अर्बुदा क्लब को व बाबा रामदेव क्लब ने पावर हीटर्स को हराया।
Source: Barmer News