Posted on

जोधपुर।
कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस (Police station Kud Bhagtasni) ने मादक पदार्थ की तस्करी व नकबजनी के मामले में फरार एक आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया। (Wanted smuggler arrest)
थानाधिकारी सुमेरदान चारण ने बताया कि गत 16 नवम्बर को रामनिवास को 9 किलो डोडा पोस्त (Doda post), तीन सौ ग्राम अफीम (Opium) व 1.65 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में रूपाराम जाट भी आरोपी था, लेकिन वो फरार हो गया था। वहीं, गत 28 फरवरी को आदर्श नगर निवासी शुभम शर्मा के सूने मकान से लाखों रुपए के सोने व चांदी के आभूषण और अस्सी हजार रुपए चुरा लिए गए थे। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ व जांच में रूपाराम के भी वारदात में शामिल होने की पुष्टि हुई थी।
इन दोनों मामलों में रूपाराम की तलाश की जा रही थी। वह गत दिनों हैदराबाद में लूट के मामले में पकड़ा गया था। दस-पन्द्रह दिन पहले ही वह जमानत पर छूटा था। उसके संबंध में मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की और शनिवार को पाली जिले में जैतारण थानान्तर्गत लाटोटी में कुमावतों का मोहल्ला निवासी रूपाराम उर्फ प्रहलादराम पुत्र दूदाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया गया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *