Posted on

बाड़मेर. अहमदाबाद रोड स्थित प्रमोदश्री की समाधि भूमि कुशल वाटिका में जिनकुशलसूरी सेवाश्रम ट्रस्ट कुशल वाटिका के तत्वावधान में 21 से 25 सितम्बर तक चल रहे पंच दिवसीय आवासीय प्रमोद श्री बालिका शिक्षण शिविर के अंतिम पांचवें दिन समापन कार्यक्रम हुआ। कुशल वाटिका उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी व प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड़ ने बताया कि साध्वी विद्युतप्रभाश्री की प्रेरणा, साध्वी माता रत्नमालाश्री के सानिध्य में कुशल वाटिका प्रांगण में आयोजित शिविर के अन्तिम दिन बालिकाओं ने सीखी गई धार्मिक शिक्षा को वापस दोहराया और साध्वीजी व शिविर शिक्षक जयुपर ज्योतिकुमार कोठारी, केयुप राष्ट्रीय अध्यक्षा सरोज गुलेच्छा का आभार जताय। शिविर में करीब 130 बालिकाएं ने भाग लिया। साध्वी विद्युतप्रभाश्री ने कहा कि शिविर के माध्यम से हमने जीवन में बहुत कुछ सीखा है। जीवन में धर्म का ही सर्वोच्च स्थान होता है। जीवन में अनेक ऐसी बातें हैं जिनकी जानकारी हमें नहीं थी पर इस शिविर में से ही हमने धर्म की प्रारम्भिक और गहरी दोनों ही जानकारी ली। संचालन जयपुर से ज्योति कुमार कोठारी व केएमपी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सरोज गुलेच्छा ने किया। कुशल वाटिका उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा व सहमंत्री एडवोकेट गौतमचन्द बोथरा ने बताया कि इस शिविर के समापन के अवसर के पन्द्रह बालिकाओं ने सम्बोधित किया। रतनलाल व्यापारीमल बोहरा हालावाला परिवार ने बालिकाओं को पारितोषिक देकर अभिनन्दन किया ।

यह भी पढ़ें: आओ स्कूल चले हम का नारा ‘बेअसर’, आधे बच्चों ने नहीं छोड़ा ‘घर’ |

समापन के अवसर पर शिविर के लाभार्थी परिवारों व श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ जयपुर के अध्यक्ष प्रकाशचन्द लोढा व श्री जिन हरिविहार ट्रस्ट पालीतणा अध्यक्ष विजयराज डोसी, ज्योति कोठारी, सरोज गुलेच्छा का कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल ने अभिनन्दन किया। इस शिविर में अन्तिम दिन रविवार को सुबह के नाश्ते का ढेलीदेवी केशरीमल बोथरा, दोपहर की नवकारसी बाबुलाल टीलचन्द बोथरा व शाम की नवकारसी घेवरचन्द जीवणमल धारीवाल परिवार अहमदाबाद ने लाभ लिया, जिनका ट्रस्ट मण्डल की और से अभिनन्दन कर अनुमोदना की गई।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में सरकारी स्कूलों से हो रहा मोह भंग |

शिविर संचालक ज्योति कोठारी व सरोज गुलेच्छा ने कहा कि बालिकाओं में संस्कार बहुत दिए हुए है और इस शिविर में बालिकाओं को सीखने की पूरी लगन थी। बालिकाओं ने कहा कि हमने इस शिविर में मन्दिर विधि, प्रतिक्रमण, गुरूवन्दन, बड़ों के प्रति कैसा व्यवहार, साधु-संतों की सेवा करना आदि कई शिक्षा दी गई और ऐसा शिविर हमने पहली बार देखा है व यह शिविर हमारे लिए कारगार साबित होगा। इस शिविर को सफल के बनाने के लिए केयुप, केएमपी व केबीपी के सदस्यों ने व्यवस्था सम्भाली। इस दौरान खरतरगच्छ संघ जयपुर अध्यक्ष प्रकाशचन्द लोढा, श्री जिनहरिविहार ट्रस्ट पालीतणा अध्यक्ष विजयराज डोसी, जयपुर से विमलकुमार भण्डारी, कुशल वाटिका उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी, उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा, सहमंत्री एडवोकेट गौतमचन्द बोथरा, सहकोषाध्यक्ष जगदीशचन्द बोथरा, प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड, सहप्रचारमंत्री कपिल मालू, ट्रस्टी रमेश सर्राफ, कैलाश धारीवाल, कैलाश हालावाला, मदनलाल मालू कानासर, चम्पालाल बोथरा, रिन्कु गोलेच्छा, पुखराज म्याजलार, राजु वडेरा, गौतम संखलेचा, गपसा संखलेचा सहित केयुप, केएमपी, सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *