Posted on

सिणधरी उपखंड पुलिस थाना क्षेत्र के भूका भगतसिंह से करना जाने वाली सड़क के पास बने पत्थर कटिंग कटर के पीछे लंबे समय से एक बुरादे पाउडर कैमिकल से नकली जीरा बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने सोमवार को भंडाफोड़ किया।

पुलिस के अनुसार रविवार देर शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पुलिस थाना क्षेत्र के भूका भगतसिंह से करना सड़क पर लंबे समय से नकली जीरा बनाया जा रहा है, इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दबिश दी तो वहां पर बड़ी तादाद में जीरे जैसा पदार्थ बनाते हुए पाया गया। पुलिस ने मौके से सभी पदार्थ बनाने वाले मशीनरी व मटीरियल कब्जे में लेकर खाद्य पदार्थ विभाग को सूचना दी। दोनों विभाग के पल्ला झाड़ने के बाद पुलिस कार्रवाई आगे बढ़ाने का काम शुरू किया गया। सोमवार देर शाम पुलिस ने कब्जे में लिए हुए अवैध जीरे व अन्य पदार्थ को थाने में लाने की कार्रवाई जारी रही। पुलिस 48 घंटे से अवैध जीरा बनाने की फैक्ट्री पर पहरा लगा रही है।
ऊंझा में ले जा कर बेचा जा रहा
जानकारी के अनुसार यहां पर लंबे समय से एक व्यापारी के कैमिकल पदार्थ चूरी भाटा, वह अन्य बुरादे से नकली जीरा बना कर गुजरात ऊंझा में ले जा कर बेचा जा रहा था। वहां से मंडी में आने वाले असली जीरे के साथ मिलावट कर के बड़ी मोटी रकम कमाई जा रही थी। इससे साफ जाहिर होता है कि लंबे समय से यह काला खेल या पर चल रहा था लेकिन किसी को भी भनक नहीं लगी। नकली जीरा राजस्थान से गुजरात की सीमा में प्रवेश करता है।

पल्ला झाड़ा, पुलिस तह तक जाएगी
रविवार शाम मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नकली जीरा बनाने की फैक्ट्री कब्जे में लेकर खाद्य विभाग अधिकारी को सूचना दी, लेकिन बाड़मेर में फूड इंस्पेक्टर पद रिक्त होने के कारण जोधपुर फूड इंस्पेक्टर को अतिरिक्त चार्ज दिया गया जो दोपहर तक नकली जीरा बनाने की फैक्ट्री पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने जांच करने पर जीरा नहीं होने का हवाला देकर करवाई बंद कर दी। वहीं कृषि अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने भी जीरा नहीं होना बताया। दोनों विभागों के हाथ ऊपर करने के बाद अब पूरी कार्रवाई पुलिस के हाथ में आ गई है।
-इनका कहना है-
रविवार शाम मुखबिर से सूचना मिली थी जिस पर भूका भगतसिंह करना जाने वाली सड़क पर खेत के अंदर नकली जीरा बनाया जा रहा था। पुलिस ने नकली जीरा कब्जे में लेकर फूड इंस्पेक्टर व कृषि विभाग को सूचना दी व मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने जीरा नहीं होने की पुष्टि की। पुलिस नकली जीरे की जब्त किया है। –
सुरेंद्रकुमार, थानाधिकारी सिणधरी

यह हमारे फूड एक्ट में नहीं
यहां पर फैक्ट्री में जो भी मटीरियल यूज़ लिया जा रहा है, यह हमारे फूड एक्ट में नहीं है। हमने पूरी जांच की है जिसमें यह बिलिग के अंदर कहीं नहीं लिखा हुआ है। हमारे एक्ट में आता तो हम जरूर कार्रवाई करते। यह किसी भी प्रकार में चाहे इसे हीरा पन्ना सोना बना कर बेचें।
– रेवतसिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जोधपुर अतिरिक्त चार्ज बाड़मेर

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *