जोधपुर. मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर स्थित मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में रविवार देर रात मृत पाईं गई महिला रेजीडेंट डॉक्टर के मामले में चाैंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि पीजी तृतीय वर्ष (मेडिसन) के डॉक्टर से उसका अफेयर सामने आया है। डॉक्टर की पत्नी ने मृतका के परिजनों को उलाहना दी तो परेशान होकर रेजीडेंट डॉक्टर ने आत्म हत्या (sucide) कर ली। मृतका के भाई ने डॉक्टर दंपत्ति के खिलाफ आत्म हत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला शास्त्री नगर पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है।
थानाप्रभारी जाेगेन्द्रसिंह ने बताया कि जयपुर के चौंमू निवासी मृतका के भाई अभिषेक पुत्र सुरेशकुमार ने डॉक्टर अंकित गर्ग व उसकी पत्नी आकांक्षा के खिलाफ आत्म हत्या (doctor sucide case) के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।पुलिस ने बताया कि रेजीडेंट डॉक्टर सोनाली निश्चेतना विभाग में तृतीय वर्ष की छात्रा थी। वह मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में रहती थीं। इसी कॉलेज में पीजी तृतीय वर्ष के छात्र डॉक्टर अंकित गर्ग से उसका अफेयर हो गया। कुछ दिन पहले डॉक्टर अंकित व मृतका सोनाली शिमला घूमने भी गए थे। दोनों के मोबाइल बंद थे। जोधपुर (jodhpur) लौटने के बाद आकांक्षा को दोनों के अफेयर और घूमने की बात पता चल गई। इस पर डॉक्टर अंकित की पत्नी आकांक्षा ने सोनाली को उलाहना दिया। दो दिन पूर्व वह जयपुर गई और मृतका की बड़ी बहन से मिली और कहा कि सोनाली उसकी शादीशुदा जिंदगी तबाह कर रही है। इस पर बहन और परिजनों ने सोनाली से बात की और आकांक्षा के उलाहने के बारे में बताया। परिजनों तक बात पहुंचने से सोनाली अवसाद में आ गई। छात्रावास के रूम में जाकर उसने इंजेक्शन लगा लिया। परिजनों ने रात में सोनाली को फोन किया, लेकिन रिप्लाई नहीं मिला तो वे चिंतित हुए। उन्होंने सहपाठी अंकुर को सोनाली के कमरे भेजा। अंकुर छात्रावास पहुंचा तो कमरा अंदर से बंद था। अन्य छात्र भी एकत्रित हुए और कमरे का गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो सोनाली अचेत हालत में मिली। उसे तत्काल एमडीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एमडीएम हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर निवासी रात को छात्रावास में अपने कमरे में मृत मिली। कमरा से उसे एमडीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाया गया, जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित किया गया। देर रात शास्त्रीनगर थाना पुलिस को सूचना देकर शव मोर्चरी में रखवाया गया।
दो लाइन का सुसाइड नोट लिखा
सोनाली के कमरे से अंग्रेजी में दो लाइन का एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि मैं मेरी फैमली से बहुत प्यार करती हूं, लेकिन मैं खुद जीना नहीं चाहती हूं। पुलिस सुसाइट नोट के बारे में भी जांच कर रही है। इस मामले की जांच थाने के एएसआई ओमप्रकाश कर रहे हैं।
Source: Jodhpur