Posted on

सिणधरी उपखंड मुख्यालय पुलिस ने गुरुवार देर रात नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली गई तो ट्रक में एक साथ 13 ऊंट अवैध रूप से भरे पाए गए। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
पुलिस ने ट्रक को जप्त कर थाना परिसर में खड़ा करवाया। पुलिस के अनुसार महिपाल सिंह व पशु प्रेमी सुरेंद्र भंडारी ने सूचना दी कि एक ट्रक ऊँटों के साथ जालौर से सिणधरी की तरफ आ रहा है। पुलिस ने चार रास्ता मेगा हाईवे पर नाकाबंदी करके जालौर की तरफ से आ रहे ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली गई तो ट्रक में 13 ऊंट के मुंह पैर शरीर पूरी तरह से रस्सियों से बांधा हुआ मिला। पुलिस ने ट्रक चालक के साथ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार ट्रक में सवार आइब खां पुत्र सुमार खां, हासम खान पुत्र सुमार खां, हसन खां पुत्र सुमार खां ,कमाल खां पुत्र हासम खां निवासी लुंभे की ढाणी सिराणा व ट्रक चालक जगमाल राम पुत्र पाबूराम लोहार निवासी मोरसिम जालोर को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।
ट्रक में ठूस ठूस कर भरे थे ऊंट
पुलिस की जानकारी के अनुसार ट्रक में एक साथ 13 ऊंट भरे हुए पाए गए साथी ट्रक में पशुओं के लिए कोई सारे पानी की व्यवस्था नहीं थी। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने सिराणा जिला जालौर से ऊंट खरीद कर लाना बताया, वहीं बेचने के लिए आगे मंडी में कटाई के लिए भेजने की बात स्वीकार की गई। पुलिस ने ट्रक से 9 ऊंट व 3 ऊंटनी और एक छोटा मादा बच्चा जब्त किया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पशुओं को भीनमाल गौशाला भिजवाया गया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *