सिणधरी उपखंड पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक रहवासी ढाणी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 क्विंटल 86 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रामाराम पुत्र देवाराम जाट निवासी निंबलकोट अवैध डोडा पोस्त तस्करी का कार्य करता है तथा उसकी रेवासी ढाणी में भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त रखा हुआ है। सूचना पर आरजीटी थाना अधिकारी ललित किशोर सहित सिणधरी पुलिस टीम ने रहवासी ढाणी पर दबिश देकर चार बाड़े सहित अन्य स्थानों पर तलाशी ली। आरोपी की ढाणी से 5 क्विंटल 86 किलो डोडा पोस्त बरामद की व आरोपी रामाराम को गिरफ्तार किया गया। सिणधरी पुलिस थाने में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से अवैध डोडा पोस्त की खरीद-फरोख्त के बारे में गहनता से पूछताछ शुरू की।
मुखबिर की पुख्ता सूचना
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कुछ दिनों से तस्करी करते हुए डोडा की खेप जमा कर रहा है। सूचना पुख्ता होने के बाद पुलिस ने स्पेशल टीम बनाते हुए आरजीटी थाने को साथ में लेते हुए संयुक्त कार्रवाई की। ढाणियों के अलग-अलग बाड़ों पर दबिश दी गई। विशेष टीम को एक बाड़े में रखे भारी मात्रा में डोडा पोस्त मिला। जिसे बोरियों में भरकर छुपाया हुआ था। पुलिस ने बरामद करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।
कार्रवाई के दौरान यह रहे शामिल
अवैध डोडा पोस्त कार्रवाई के दौरान आरजीटी थाना अधिकारी ललित किशोर, कांस्टेबल रामाराम, उदाराम कपिल कुमार, डालूराम, जोगेन्द्र कुमार आरजीटी, जोगेन्द्र कुमार सिणधरी ने कार्रवाई के दौरान अहम भूमिका निभाई।
Source: Barmer News