बाड़मेर. गरबा प्रतियोगिता-2022 का आयोजन सोमवार रात महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाड़मेर के प्रांगण में किया गया। गरबा में प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया।
डांडिया महासंग्राम प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, नगर परिषद बाड़मेर के सभापति दिलीप माली, एसडीएम बाड़मेर समंदर सिंह भाटी एवं भामाशाह जोगेंद्र सिंह मौजूद रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
विजेताओं को पुरस्कार प्रदान
प्रतियोगिता में शामिल सभी दल प्रभारियों को स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। निर्णायक डॉ. चिल्का पांचाल, वंदना गुप्ता एवं मनोज शर्मा रहे।
6 टीमों ने भाग लिया
प्रतियोगिता संयोजक मुकेश व्यास ने बताया कि प्रथम स्टेपअप डांस एकेडमी, द्वितीय कालरात्रि गरबा ग्रुप व तृतीय स्थान पर आरडी गरबा ग्रुप रहा। वहीं विशेष पुरस्कार आरजे 04 गरबा समिति को प्रदान किया गया। डांडिया महासंग्राम में शहर की चुनिंदा 6 टीमों ने भाग लिया। विजेता टीमों को नगर परिषद बाड़मेर की ओर से आदर्श स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा।
शहर में गरबा की धूम
बाड़मेर शहर में गरबा की भारी धूम है। माता की आराधना के साथ गरबा पांडाल आकर्षक रूप से सजे है। यहां पर शाम होते ही गरबा खेलने वाले पहुंच जाते है, जो देर रात तक डीेज पर गरबा गीतों पर डांडिया खेलते है। पिछले ९ दिनों से यहां पर गरबा का आयोजन चल रहा है। प्रतियोगिताओं और अन्य कार्यक्रमों से सजे गरबा पांडाल में सैकड़ों की भीड़ पहुंचती है।
Source: Barmer News