जोधपुर. शहर के हेरिटेज पर्यटन स्थलों में शुमार घंटाघर पूरी तरह अतिक्रमण से घिर चुका है। ऐसे में इसी माह फेस्टिव सीजन के साथ शुरू हो रहे टूरिस्ट सीजन पर इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है। क्षेत्र में सड़क व फुटपाथ पर अतिक्रमण से व्यापार पर हो रहे प्रतिकूल असर को देखते हुए सरदार मार्केट गिरदी कोट व्यापार संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम (उत्तर) के आयुक्त से मिलकर बढ़ते अतिक्रमण को हटाने का निवेदन भी किया लेकिन दिनों दिन हालात बद से बदत्तर होते जा रहे है।
Nagar Nigam Jodhpur
अतिक्रमण रोकने के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशों को भी नजर अंदाज किया जा रहा है। पिछले लंबे समय से क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे भी बंद पड़े है। ऐसे में किसी पर्यटक के साथ अप्रिय घटना होने पर पता लगानामुश्किल हो सकता है।
दक्षिण निगम ने की पहल
इधर , नगर निगम दक्षिण ने नोन – वेंडिंग जोन में खड़े हाथ ठेलों को हटाने की पहल की है । शहर में जहां भी हाथ ठेले खड़े हैं , उनका डेटा एकत्रित किया जाएगा । साथ ही दक्षिण निगम में 10 वेंडिंग जोन है , जहां इन हाथ ठेला संचालकों को खड़ा करने की व्यवस्था की जा रही है निगम उत्तर में जाम की स्थिति ज्यादा रहती है , ऐसे में यहां भी ऐसी ही पहल की जरूरत है ।
फेक्ट फाइल
– सम्पूर्ण मार्केट में सीसीटीवी कैमरे जरूरी, लेकिन कैमरे बंद व खराब पडे है।- सड़क सीमा व फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के आदेश के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं
– फेस्टिव व टूरिस्ट सीजन में अतिक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने के प्रति कोई ध्यान नहीं
कोई सुनवाई नहीं
सम्पूर्ण मार्केट में सड़क सीमा व फुटपाथ अतिक्रमण से अटा है। बार बार निगम अधिकारियों को लिखित में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में हाइकोर्ट आदेशों को भी ताक पर रखा जा रहा है।-गौतम भण्डारी (सचिव) सरदार मार्केट गिरदी कोट व्यापार संस्था
Source: Jodhpur