Posted on

जोधपुर . भारत के पंसदीदा संगीत महोत्सव में से एक जोधपुर-राजस्थान अन्तरराष्ट्रीय लोक महोत्सव रिफ-2022 का आयोजन मेहरानगढ़ दुर्ग में 6 अक्टूबर से किया जाएगा। दुनियाभर के संगीत प्रेमी पांच दिवसीय संगीत महोत्सव में विश्वस्तरीय संगीत का लुत्फ उठा सकेंगे ।

जोधपुर रिफ में भारत सहित 9 देशों के 250 से अधिक म्यूजिशियन एवं कलाकार 6 से 10 अक्टूबर तक संगीत लहरियों को बिखरेंगे। जोधपुर रिफ के 13वें संस्करण का आयोजन मेहरानगढ़ व जसवन्तथड़ा में होगा। महोत्सव के निदेशक दिव्य भाटिया व मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के महाप्रबंधक जगतसिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि कोरोना महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद पुनः जोधपुर रिफ की वापसी हुई है। इस बार नई पीढ़ी के साथ ही, रोमांचक ओर नवीन शैली का आदान-प्रदान ख्याति प्राप्त और स्थानीय कलाकार करेंगे।

इस बार प्रातःकालीन संगीत कार्यक्रम में खासी संगीतकार मुख्य आकर्षण होंगे और पहली बार इंडी संगीतकार बावरी बसंती और हरप्रीतसिंह अपनी प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध करेंगे। इस बार मुख्य आकर्षण की प्रस्तुतियों में मैक्सिको, वेल्स, नीदरलैण्ड, मॉरिसस, ब्राजील, आयरलैण्ड, इजराल एवं तुर्की के कलाकार दर्शकों को अपनी प्रस्तुतियों से सरोबार करेंगे।

जोधपुरवासियों के लिए नि:शुल्क

रिफ का उद्घाटन 6 अक्टूबर को होगा जो समस्त जोधपुरवासियों के लिए नि:शुल्क रहेगा। वीर दुर्गादास स्मारक स्थल मसूरिया पहाड़ी पर सुबह 8.30 से 1.00 बजे तक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए बाल मेले का आयोजन होगा और शाम 7.30 बजे से जसवन्तथड़ा पर ओपनिंग सिटी कन्सर्ट का आयोजन होगा।

महोत्सव की मुख्य विशेषताएं

रिफ डॉन:

राजस्थान के मेघवाल समुदाय के संगीत कलाकारों के अलावा मध्यप्रदेश की मालवी लोक शैली में सबद और निगुण भजन और कबीर वाणी और मेघालय के पारम्परिक संगीत के साथ ‘ए खासी डॉन’ महत्त्वपूर्ण आयोजन होगा।

इन रेजीडेन्स: लंगा और मांगनियार समुदाय के संगीत के उस्ताद सावन और कछरा खान इंटरैक्टिव सत्र के माध्यम से लंगा और मांगनियार संगीत परम्पराओं में रूबरू करवाएंगे।

डांस बूटकैंप:

दर्शक मैक्सिकन डांस प्रोडक्शन कम्पनी के संस्थापक, कोरियोग्राफर और ‘मूविंग बॉडर्स’ जैसील नैरी से रूबरू होंगे ।

इंडी रुट्स:

स्वतंत्र संगीतकार हरप्रीतसिंह 8 अक्टूबर को शाम 4 बजे से कबीर, बुले शाह और मूल आत्मा के गीतों का प्रतिपादन करेंगे और बावरी बसन्ती शास्त्रीय इलेक्ट्रॉनिका-इंडी ध्वनियों के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी।

मुख्य मंच:

इजराइल में जन्मी कोहेन गायक कलाकार और संगीतकार पारम्परिक उत्तरी अफ्रीकी संगीत और क्लासिक रॉक शैलियों की विस्तृत शृंखला के साथ जुगलबंदी आकर्षक होगी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *