प्रतिभागियों ने उत्साह से प्रदर्शन किया
बाड़मेर. विजेता विद्यालय को पुरस्कृत करते अतिथि।
जिला स्तरीय लोक नृत्य, रोल प्ले का आयोजन
बाड़मेर . यहां एमबीसी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक बाड़मेर में गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय लोक नृत्य व रोल प्ले में प्रतिभागियों ने उत्साह से शिरकत की। विभिन्न विद्यालयों के विजेता प्रतिभागियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
जुगलकिशोर जोशी, ओम प्रकाश व वंदना गुप्ता निर्णायक की भूमिका में थे। लोक नृत्य प्रतियोगिता में एमबीसी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक प्रथम, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मालगोदाम रोड द्वितीय व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंतरीदेवी तृतीय रहे। रोल प्ले में मालगोदाम रोड प्रथम व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंतरीदेवी द्वितीय रहे। श्रीराम चौधरी ने बताया कि विजेता प्रतिभागी उदयपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेेंगे। इस मौके गोपीकिशन शर्मा ने अभिनय के गुर बताए। प्रतियोगिता के संयोजक मुकेश व्यास ने बताया कि सहायक जिला परियोजना समन्वयक श्रीराम चौधरी, कार्यक्रम अधिकारी रतनसिंह राठौड़ व प्रधानाचार्य कमलसिंह रानी गांव ने कार्यक्रम का का शुभारंभ किया। कार्यक्रम अधिकारी रतनसिंह राठौड़ ने बताया कि राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के दिशा निर्देश पर समग्र शिक्षा अभियान बाड़मेर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम हुआ। संचालन मुकेश व्यास ने किया।
Source: Barmer News