बाड़मेर @ पत्रिका. राज्य सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल स्वीकॄत करने से बंद हिंदी माध्यम के विद्यालय वापस करने की मांग पर आखिरकार निर्णय लेते हुए शहर के चार विद्यालयों का पुन: परिवर्तित किया है। ऐसे में पूर्व में परिवर्तित विद्यालयों में अब हिंदी माध्यम से शिक्षण कार्य होगा जबकि नवीन घोषित महात्मा गांधी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई होगी। ध्यान रहे कि शहर में लंबे समय से इन विद्यालयों को पुन: परिवर्तित करने की मांग की जा रही थी। इसके लिए राजस्थान पत्रिका के बाड़मेर संस्करण में मेट्रो सिटी पर मेहरबानी, छोटे शहरों को नहीं छूट शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर बाड़मेर की पीड़ा उजागर की थी।
गौरतलब है कि बाड़मेर शहर में नवीन आदेश के अनुसार महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राउमावि बलदेवनगर बाड़मेर की जगह राप्रावि जूना किराडू मार्ग बाड़मेर, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राउप्रावि. महावीर नगर बाड़मेर का स्थान परिवर्तन कर राउप्रावि संख्या 01 बाड़मेर, महात्मा गांधी राउप्रावि. 04 बाड़मेर शहर का स्थान परिवर्तन कर राउप्रावि संख्या 04 बाड़मेर शहर (शिवनगर) को महात्मा गांधी स्कूल में बदला गया है। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राउप्रावि पुलिस लाइन बाड़मेर विद्यालय का नाम शहीद मगनाराम राउप्रावि. पुलिस लाइन था, इसलिए शहीद के सम्मान में इस नाम को यथावत रखते हुए इसको अंग्रेजी माध्यम विद्यालय किया गया है।
लोगों की मांग, मिली राहत
शहर में बलदेवनगर, महानगर व पुलिस लाइन स्कूल को महात्मागांधी में बदलने पर लोगों के विरोध के स्वर मुखर हुए थे। क्योंकि इन विद्यालयों के आसपास हिंदी माध्यम का सरकारी स्कूल नहीं होने पर बच्चों को पढ़ाने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में दो पारी या पुन: हिंदी में परिवर्तित करने की मांग की जा रही थी। अब आदेश जारी होने से अभिभावकों व बच्चों को राहत मिली है।
Source: Barmer News