नेशनल हाइवे 325 पर काठाड़ी के पास हुई सड़क दुर्घटना में दो जनों की मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए। अनियंत्रित कार घुमावदार मोड़ पर नील गाय को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराने के कारण हादसा हुआ, जिससे कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हुई। जबकि एक अन्य गंभीर घायल की जालोर चिकित्सालय में इलाज के दौरान मृत्यु हुई।
सिवाना थानाधिकारी नाथूसिंह ने बताया कि कार बालोतरा से सिरोही की और जा रही थी तो काठाड़ी के पास घुमावदार मोड़ में एक नील गाय बचाने के लिए ड्राइवर ने गाड़ी मोड़नी चाही, लेकिन तेज गति होने पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिससे कार में सवार मगनलाल (65) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार अन्य सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों व राहगीरों ने अन्य पन्नालाल, डायाराम,दलपत और रमेशकुमार को अन्य वाहन से जालौर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान एक अन्य गंभीर घायल पन्नालाल (66) ने दम तोड़ दिया।
थानाधिकारी ने बताया कि तीन अन्य घायलों का जालोर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर उन्हें पालनपुर रैफर किया गया। सूचना मिलने पर सिवाना पुलिस मौके पर पहुंची व क्षतिग्रस्त वाहन हटाया। सिवाना पुलिस के हैड कांस्टेबल अजयकुमार मीणा की मौजूदगी में मंगलवार को जालौर मोर्चरी में दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किए गए।
एक्सीडेंट जोन काठाड़ी का घुमावदार मोड़
नेशनल हाइवे 325 पर घुमावदार मोड़ अंग्रेजी के एस आकार में होने के कारण यहां पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हर दस पंद्रह दिन में हादसा हो जाता है । नेशनल हाइवे 325 सुमेरसिंह की ढाणी के विद्यालय के आगे कार्य अधूरा पड़ा है, जिससे वाहनों को घुमावदार मोड़ होकर गुजरना पड़ता है। इस कारण कई बार लोग अपनी जान गवा बैठे हैं।
Source: Barmer News