बाड़मेर। राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में उपचार के दौरान आठ वर्षीय बालक की मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर माता पिता में विवाद हो गया। मां ने अपने पीहर में व पिता ने अपने निवास स्थल पर अंतिम संस्कार करने की जिद्द कर ली। माता-पिता के बीच विवाद के चलते शव मोर्चरी में रखवाया गया।
जानकारी के अनुसार गणेश पुत्र राणाराम निवासी शास्त्रीनगर बाड़मेर को बुखार आने पर सोमवार को गणेश की मां गीतादेवी उसे लेकर राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर पहुंची। जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया। हालत गंभीर होने के कारण उपचार के दौरान मंगलवार को गणेश (8) की मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें : लग्जरी कार से शराब की तस्करी, प्रेमी-प्रेमिका चढ़े पुलिस के हत्थे
बालक की मृत्यु के बाद पिता राणाराम उसका शव शास्त्रीनगर ले जाने लगा तो माता गीतादेवी ने उसे रोका। गीता ने बताया कि वह पिछले छह वर्ष से अपने पीहर शिव में रह रही है। पुत्र गणेश भी ननिहाल में ही बड़ा हुआ है। इसलिए उसका अंतिम संस्कार वह अपने पीहर शिव ले जाकर करेगी। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ।
यह भी पढ़ें : पहले साथ बैठकर शराब पी, बाद में रॉड से वार कर दोस्त की कर दी हत्या
सहमति नहीं बनी
सूचना मिलने पर पुलिस चौकी का स्टाफ अस्पताल पहुंचा और समझाइश प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष नहीं माने। तत्पश्चात पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। मोर्चरी के बाहर दोनों पक्षों के लोग जमा हो गए और अपने-अपने पक्ष की पैरवी में जुट गए। मंगलवार देर रात तक पुलिस समझाइश में जुटी रही, लेकिन दोनों पक्ष अड़े रहे। जिसके चलते सहमति नहीं बन पाई।
Source: Barmer News