जोधपुर . राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि जीवन मे धन कमाना जरूरी है । लेकिन अनर्थ के माध्यम से अर्थ को कमाया जाता है तो जीवन निरर्थक हो जाता है । मेडिकल कॉलेज सभागार में मंगलवार शाम आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता संघ के सरकार्यवाह ने प्रबुद्ध नागरिकों को आगे आकर समाज का नेतृत्व करने और राष्ट्र को शक्तिशाली, समृद्ध बनाने में हर नागरिक को योगदान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि 11 अक्टूबर को दो महान व्यक्तित्व जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख के जन्म दिवस पर दोनों के जीवन से सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
छुआछूत जैसी बुराई का खात्मा जरूरी
होसबाले ने कहा कि अस्पृश्यता नामक बुराई को खत्म करना आज के दौर की सबसे बड़ी जरूरत बन गई है । स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव में भारत निर्माण के लिए समाज को सजग रहते हुए बौद्धिक व वैचारिक गुलामी से बाहर आना जरूरी है । जल,जंगल, जमीन और जानवर इन सभी की रक्षा करना भी हमारा मुख्य उद्देश्य होना चाहिए । जीवन मूल्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों में समाज के प्रति संवेदना और राष्ट्र के प्रति प्रेम का भाव विकसित हो यह हम सभी का प्रयास होना चाहिए। कार्यक्रम में संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख स्वांत रंजन, क्षेत्र सदस्य नंदलाल बाबा, प्रान्त संघचालक हरदयाल वर्मा, महानगर संघचालक प्रकाश जीरावला, विभाग संघचालक जगदीश सिंह राजपुरोहित, सह प्रान्त कार्यवाह बंसीलाल भाटी, क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम प्रान्त प्रचारक योगेंद्र कुमार, सह प्रान्त प्रचारक राजेश कुमार, प्रांत प्रचार प्रमुख पंकज कुमार , सह प्रचारप्रमुख हेमन्त घोष समेत जोधपुर के नागरिक एवं मातृशक्ति मौजूद रहे।
Source: Jodhpur