Posted on

बाड़मेर. आइफोन की नकली ऐसेसरीज बेचने की शिकायत पर बुधवार को पालिका बाजार पहुंची कोतवाली पुलिस की कार्रवाई से खफा व्यापारियों ने हंगामा कर दिया। पुलिस बाजार में कंपनी के कार्मिकों के साथ पहुंची थी। टीम जब कार्रवाई करने पहुंची तो व्यापारियों ने विरोध जताते हुए दुकानों के शटर गिराते हुए बाजार के दोनों तरफ के गेट बंद कर दिए। इस बीच भारी भीड़ हो जाने पर पुलिस ने खदेड़ा। पुलिस ने दोनों पक्षा के बीच बातचीत से मामला शांत करवाया। हालांकि इस संबंध में पुलिस को कंपनी की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

 

मामले के अनुसार कंपनी को लगातार शिकायत मिल रही थी कि पालिका बाजार में आईफोन की नकली ऐसेसरीज बेची जा रही है। लंबे समय से आईफोन का नकली सामान धोखाधड़ी करते हुए ग्राहकों को बेच रहे हैं। इसके चलते एप्पल ने ग्रिफिन आइपी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को इस मामले में कानूनी कार्रवाई के अधिकृत किया था। कंपनी के कार्मिकों ने बाड़मेर में पालिका बाजार में दो माह तक नकली ऐसेसरीज बेचने को लेकर सर्वे किया था। इसके बाद जब मंगलवार को पुलिस के साथ कंपनी कार्मिक नकली सामान जब्त करने की कार्रवाई के लिए पहुंचे तो व्यापारियों ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया।

यह भी पढ़ें : बाड़मेर: नौ साल से नहीं बढ़ रहा है क्रूड ऑयल का उत्पादन

सर्वे में पता चली थी धोखाधड़ी की हकीकत
कंपनी की ओर से शिकायत के बाद जब पालिका बाजार में टीम ने सर्वे किया तो यहां चौकानें वाले मामले सामने आए। कंपनी के एक लाख के करीब मोबाइल का कवर 4 हजार के आसपास आता है। वह कवर पालिका बाजार में एपल का लोगो लगाकर नकली ऐसेसरीज बनाकर बिक्री किया जा रहा था। नकली ईयरफोन भी मिले, जो 100 रुपए में भी बेचे जा रहे थे और घड़ी सहित एपल कंपनी की अन्य ऐसेसरीज भी यहां पर नकली बेची जा रही थी।

यह भी पढ़ें : दुकानदार ने की बच्ची से अश्लील हरकत

 

कंपनी से रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी
एप्पल की ओर से अधिकृत कंपनी के कर्मचारी आए थे। उन्होंने बताया कि एपल कंपनी के लोगो लगाकर नकली सामान पालिका बाजार में बेचा जा रहा है। कार्रवाई के लिए थाने से टीम भेजी गई। पालिका बाजार में लोगो लगी नकली ऐसेसरीज जब्त करने मोबाइल दुकान पर गए तो व्यापारी भड़क गए। कुछ देर दुकानें बद कर दी। कंपनी की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
-गंगाराम खावा, कोतवाली थानाधिकारी बाड़मेर

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *