आरजीटी थानान्तर्गत मेगा हाइवे पर मालियों की ढाणी गांव के पास एक ट्रेलर व कार के बीच हुई भिड़ंत मे कार में सवार एक जने की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो जने गंभीर घायल हो गए। सूचना पर आरजीटी पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया ।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को मेगा हाईवे पर कुछ लोग कार में सवार होकर पोकरण से गुजरात के लिए निकले थे। इस दौरान मेगा हाइवे पर मालियों की ढाणी गांव के पास आमने से तेज गति से आ रहे एक ट्रेलर ने कार से भिड़ंत हो गई। हादसे में कार में सवार ओमसिंह (45) पुत्र शंकरसिंह निवासी गांव जाबरा, पोकरण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार मे सवार मुकनसिंह (40) पुत्र मुल्तानसिह, अशोकसिंह (25) पुत्र नरपतसिंह गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने मृतक के पुत्र सुमेरसिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।
तेज रफ्तार ट्रक का चालक फरार
हादसे के दौरान ट्रक चालक तेज र$फ्तार से ड्राइव कर रहा था। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गइ्र। हादसे के बाद कार सवार फंस गए। जिनकों मशक्कत के बाद निकला गया। इस बीच चालक मौका देखकर फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के चालक भाखराराम व ईएमटी किशनाराम ने गंभीर घायलों को गुड़ामालानी राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहा गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रैफर कर किया गया।
Source: Barmer News