जोधपुर।
कोचिंग सेंटर (Coaching centre) जाने के लिए बनाड़ थानान्तर्गत (Police station Banar) नांदड़ी (Nandari) में सज्जन लीला विहार क्षेत्र से साइकिल लेकर निकलने के बाद गायबा होने वाला मासूम छात्र चेन्नई में रेलवे स्टेशन (Missing student found at Chennai railway station) पर शुक्रवार को सुरक्षित मिल गया। उसे लाने के लिए सेना में हवलदार पिता हवाई मार्ग से चेन्नई पहुंचे।
एएसआइ तेजाराम ने बताया कि मूलत: जैसलमेर में सांकड़ा थानान्तर्गत भैंसड़ा हाल नांदड़ी के सज्जन लीला विहार निवासी अरविंद (12) पुत्र प्रेम सिंह भाटी आर्मी पब्लिक स्कूल में 7वीं का छात्र है। वह नांदड़ी में कोचिंग सेंटर जाता है। गत बुधवार दोपहर तीन बजे वह साइकिल लेकर घर से निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा था। तलाश के बावजूद उसके न मिलने पर हवलदार पिता ने बनाड़ थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था।
इस बीच, छात्र अरविंद चेन्नई में रेलवे स्टेशन पहुंच गया। उसे अकेले में घूमते देख रेलवे पुलिस को अंदेशा हुआ। वे छात्र को थाने लाए, जहां पूछताछ करने पर छात्र ने जोधपुर का रहने और घर से बिना बताए निकलने की जानकारी दी।
चेन्नई की रेलवे पुलिस ने जीआरपी जोधपुर थाने में फोन कर अरविंद के बारे में अवगत कराया। जीआरपी ने बनाड़ थाने में सूचना दी। पुलिस व परिजन जीआरपी थाने पहुंचे, जहां वीडियो कॉल कर जीआरपी ने परिजन की छात्र से बात करवाई। उसे सकुशल पाकर परिजन ने राहत की सांस ली।
तत्पश्चात पुत्र को लाने के लिए पिता हवाई मार्ग से चेन्नई रवाना हो गए। उनके छात्र को लेकर जोधपुर पहुंचने के बाद ही चेन्नई पहुंचने का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने अपहरण की आशंका से इनकार किया है।
कोचिंग से गायब था, फलसूण्ड से लौटा, चेन्नई में मिला
पुलिस व परिजन ने कोचिंग संस्थान से जानकारी जुटाई तो सामने आया कि छात्र कुछ दिन से कोचिंग संस्थान नहीं आया था। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक करने पर छात्र के पावटा से आखलिया चौराहे पहुंचने का पता लगा। वहां से वो फलसूण्ड गया था और फिर जोधपुर लौटा था।
Source: Jodhpur