बाड़मेर. नगर परिषद बाड़मेर के सफाईकार्मिकों को अपने मूल कार्य पर लौटाया जा रहा है। लम्बे समय से कार्मिक अन्य विभागों के साथ अधिकारियों के आवास पर काम कर रहे थे। हाल ही में सभापति दिलीप माली की ओर से ली गई बैठक में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्णय के बाद सफाई कार्मिकों को मूल काम पर लगाया जा रहा है। बुधवार से इसकी शुरूआत हो गई।
कलक्टर को भेजा था पत्र
नगर परिषद के कार्मिक जो अन्य विभागों में कार्यरत है उनको पुन: सफाई व्यवस्था में लगाने के लिए जिला कलक्टर को पत्र लिखा गया। इसके बाद बुधवार से कार्रवाई शुरू हो गई। पहले दिन लगभग 8-10 कार्मिक पुन: लौट आए है।
अधिकारियों के आवास से हटाए कार्मिक
नगर परिषद के पत्र के बाद सरकारी महकमों व अधिकारियों के आवास के लगाए गए कार्मिकों को पुन: नगर परिषद भेजा जा रहा है। ऐसे में चिकित्सा विभाग, उपखंड कार्यालय सहित अन्य विभागों से कार्मिकों के लौटने का दौर शुरू हो गया है।
सफाई व्यवस्था में होगा सुधार
अन्य विभागों में लगे कार्मिकों को फिर से नगर परिषद में लौटने से शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद जगी है। करीब 25-30 सफाई कार्मिक अन्य व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं। जिसमें से 10 के करीब अभी तक लौटे हैं।
Source: Barmer News