जोधपुर।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से चल रही स्कूल प्राध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 (School Professor Recruitment Exam-2022) में शनिवार को खेमे का कुआं के पास निजी स्कूल में फर्जी अभ्यर्थी बन परीक्षा देते सरकारी स्कूल के व्याख्याता को गिरफ्तार (Government school lecturer arrested as a fake candidate) किया गया। वहीं, बनाड़ रोड पर पिलार बालाजी मंदिर के सामने निजी स्कूल में एक फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया। वह अपने बड़े भाई की जगह परीक्षा दे रहा था। बनाड़ थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) हरफूलसिंह ने बताया कि स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा में शनिवार सुबह 9 से 10.30 बजे की पारी के दौरान खेमे का कुआं के पास जेपी मेमोरियल स्कूल में एक फर्जी अभ्यर्थी के परीक्षा देने की सूचना मिली। पुलिस ने स्कूल में जांच की और संदेह के आधार पर हनुमानाराम बिश्नोई को हिरासत में लिया। जांच में मूल अभ्यर्थी हड़मानाराम मांजू के दस्तावेज से वह मिलान नहीं हो पाया। पूछताछ करने पर उसने हड़मानाराम मांजू की जगह परीक्षा देना स्वीकारा।
तलाश के बाद मूल अभ्यर्थी को भी पकड़ लिया गया।केन्द्राधीक्षक की तरफ से एफआइआर दर्ज कर शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने बतौर फजी अभ्यर्थी जालोर जिले में करड़ा थानान्तर्गत मोखातरा निवासी हनुमानाराम (40) पुत्र भाखराराम बिश्नोई और मूल अभ्यर्थी जालोर जिले में बागोड़ा थानान्तर्गत डूंगरवा गांव निवासी हड़मानाराम मांजू (41) पुत्र मोबताराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में डीएसटी के एसआइ मनोज कुमार व दिनेश डांगी, हेड कांस्टेबल प्रेम चौधरी, बजरंगसिंह, कांस्टेबल फरसाराम व कांस्टेबल पूनमचंद व मांगीलाल शामिल थे। पूछताछ में व्याख्याता हनुमान ने मित्र होने के नाते फर्जी अभ्यर्थी बनना स्वीकार किया है।
फर्जी अभ्यर्थी व्याख्याता तो दूसरा स्कूल संचालक
पुलिस का कहना है कि फर्जी अभ्यर्थी हनुमानाराम बिश्नोई जालोर जिले में रानीवाड़ा तहसील के शिलासन गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता है। मूल अभ्यर्थी हड़मानाराम मांजू गांव में निजी स्कूल का संचालक है।
बड़े की जगह परीक्षा देते छोटा भाई गिरफ्तार
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि बनाड़ रोड पर पिलार बालाजी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में फर्जी अभ्यर्थी के परीक्षा देने की सूचना मिली। पुलिस के साथ-साथ सतर्कता दल भी स्कूल पहुंचा। परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी पर संदेह हुआ। उस पर नजर रखी गई। परीक्षा समाप्ति के बाद पुलिस व सतर्कता दल ने जालोर जिले में सांचौर तहसील के सेडि़या गांव निवासी सुरेश कुमार पुत्र किशनलाल बिश्नोई को पकड़ लिया। वह अपने बड़े भाई बीरबलराम की जगह परीक्षा दे रहा था। जांच व पूछताछ करने पर उसने अपने बड़े भाई की जगह परीक्षा देना स्वीकार कर लिया। केन्द्राधीक्षक लक्ष्मणराम बिश्नोई की तरफ से मामला दर्ज कर पुलिस ने सेडि़या निवासी सुरेश कुमार (23) पुत्र किशनलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया। उसने बीएड कर रखी है और भगत की कोठी में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। उससे छह साल बड़े भाई बीरबल की तलाश की जा रही है। सुरेश के पास एक ही नम्बर के दो आधार कार्ड मिले। यह आधार कार्ड उसके भाई का था, लेकिन फोटो सुरेश की लगी हुई थी। भाई होने से दोनों के फोटो मिलते-जुलते हैं।
Source: Jodhpur