Posted on

बाड़मेर. इंस्पायर अवार्ड योजना ने प्रदेश को एक बार फिर से देश में सिरमौर बनाया है। यह लगातार तीसरा साल है जब प्रदेश देश में अव्वल रहा है। इतना ही नहीं देश के टॉप दस जिलों में राजस्थान का दबदबा रहा है। जयपुर देश में अव्व्ल है तो बाड़मेर ने भी चौथा स्थान हासिल किया है।इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में राजस्थान लगातार तीसरे वर्ष सर्वाधिक आवेदन के साथ संपूर्ण देश में प्रथम स्थान पर रहा है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 716 विद्यालय स्मार्ट स्कूल बनेंगे |71

देश के टॉप 50 जिलों में राजस्थान के 22 जिले सम्मिलित हैं और प्रथम चारों जिले जयपुर, झुंझुनू, अलवर और बाड़मेर राजस्थान से ही है। इसमें जयपुर से देश में सर्वाधिक 16361 नोमिनेशन आवेदन हुए हैं जबकि दूसरे नम्बर पर झुंझूनूं से 12659, तृतीय अलवर से 11792 व चतुर्थ स्थान पर बाड़मेर से 8643 आवेदन हुए हैं।यह है इंस्पायर अवार्ड योजना- देश के विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा छठीं से दसवीं के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक, मौलिक, नवाचार और सृजनात्मक सोच विकसित करने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली और नेशनल इनोवेशन फाउडेंशन गांधीनगर गुजरात की ओर से आवेदन मांगे जाते हैं। दस से पन्द्रह साल के बच्चों को इस श्रेणी में शामिल किया जाता है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होती है।

ये है देश के प्रथम दस राज्य- इंस्पायर अवार्ड के नामांकन में देश के दस राज्यों में राजस्थान प्रथम है। प्रदेश के 165825 आवेदन हुए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर कर्नाटक है जहां से करीब आठ हजार आवेदन आए हैं। इसके बाद क्रमश: बिहार, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, झारखंड, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश है।

यह भी पढ़ें: बंपर तबादलों के दौर में 85 हजार आवेदन पर जमी धूल |

पूरे जिले के लिए गर्व की बात- इंस्पायर अवार्ड के नोमिनेशन में बाड़मेर देश में चौथे पायदान पर है। यह पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। सभी संस्था प्रधानों, स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद जिनके सहयोग से आवेन हुए और बाड़मेर का मान बढ़ा।- जेतमालसिंह राठौड़, एडीईओ बाड़मेर

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *