रावणा राजपूत समाज मे हर्ष की लहर
जसोल सरपंच बने रामदेवरा ट्रस्ट के अध्यक्ष
जसोल. रावणा राजपूत समाज की राष्ट्रीय संस्था श्री अखिल भारतीय रावणा रावणा राजपूत ट्रस्ट रामदेवरा में ईश्वरसिंह जसोल निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए।
अध्यक्ष पद के चुनावी कार्यक्रम में फार्म जमा करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर को चार फार्म जमा हुए और 16 अक्टूबर को नाम वापसी के समय तीन अन्य उम्मीदवारों के ईश्वरसिंह जसोल के पक्ष में अपना नामांकन वापस लेने पर ईश्वरसिंह जसोल को प्रदेश मुख्य चुनाव अधिकारी गोविंदसिंह गहलोत ने निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया। जसोल रावणा राजपूत समाज के वरिष्ठ व सक्रिय नेता हैं तथा वर्तमान में रावणा राजपूत समाज बाड़मेर के जिलाध्यक्ष हैं। पूर्व में प्रदेश महामंत्री, प्रदेश संयोजक जैसे बड़े एवं प्रतिष्ठित पद पर रह चुके हैं। वे बालोतरा सरपंच संघ के अध्यक्ष के साथ जसोल ग्राम पंचायत के सरपंच भी है।
जसोल के लिए खुशी की लहर
जसोल के रामदेवरा ट्रस्ट के अध्यक्ष बनने पर एबी डोनर्स ग्रुप के संस्थापक मंजितपालसिंह सांवराद, राजेंर्द्सिंह राखी, श्यामसिंह राठौड़,गजेंद्रसिंह सांखला, उम्मेदसिंह तंवर, पहाड़सिंह कूण्डल, रामसिंह चाडी, मूलसिंह पाली, देवीसिंह कुड़ी, शंकरसिंह अजमेर, राजूसिंह राजपुरा,वेलसिंह चौहान,भाखरसिंह सोनड़ी, तगसिंह सिणेर, श्यामसिंह मंडला, गुलाबसिंह तंवर, डॉ जितेंद्रसिंह चौहान, ओमसिंह कालूणा, सुमेरसिंह जालोर, मदनसिंह राठौड़,भवरसिंह मंडला,बंशीसिंह उड़ीसा,मोहनसिंह हाथोज, अमरसिंह हाथोज, अशोकसिंह राजावत, देवीसिंह राठौड़, किशनसिंह गोयल, शैतानसिंह खण्डप, हरिसिंह राठौड़, छगनसिंह कोटड़ी, अजयसिंह कुसीप, धर्मेंद्रसिंह मवड़ी,जेठूसिंह भिवंडी, सुरेंद्रसिंह भीलवाड़ा, रमेशसिंह मंडार, मगसिंह दहिया व विक्रमसिंह राठौड़ सहित समाज बन्धुओं ने बधाई दी व मिठाई खिला कर मुंह मीठा करवाया।
Source: Barmer News