उद्घाटन के इंतजार में धूल फांक रहा बस स्टैंड
7 वर्ष पहले करवाया था निर्माण, प्रशासन की उदासीनता के चलते नहीं हो रहा बसों का संचालन
सिणधरी. सात वर्ष पहले बना बस स्टैंड उद्घघाटन के इंतजार में धूल फांक रहा है। दूसरी ओर कस्बे के बस संचालक अपनी मनमर्जी का स्टैंड बनाकर संचालन कर रहे हैं। इससे आमजन परेशान है। मुख्य कस्बे में रोडवेज बस स्टैंड बना होने के बाद भी रोडवेज बस संचालक अपनी मनमर्जी के अनुसार कामधेनु सर्किल के पास डेरा डाले रहते हैं। यहां मुख्य चौराहा व पंचायत समिति अंग्रेजी माध्यम विद्यालय होने से विद्यार्थियों के लिए हर समय खतरा रहता है। स्थानीय बाशिंदों की मांग पर वर्ष 2015 में ग्राम पंचायत सिणधरी चोसिरा की ओर से बस स्टैंड का निर्माण किया। यहां लाखों की लागत से चारदीवारी, सड़क व विश्राम ग्रह का बनाए गए। उसके बाद इसका उद्घाटन नहीं किया। प्रशासन की उदासीनता के चलते आज दिन तक यहां से बसों का संचालन नहीं हो पाया।
मुख्य कस्बे में सर्किल के पास सड़क पर टैक्सी संचालकों का जमावड़ा ज्यादा रहता है। बेतरतीब खड़े वाहनों से पैदल चलने वाले राहगीर व ग्राहक परेशान है। स्टैंड से बसों का संचालन हो तो काफी हद तक राहत मिलेगी।
– रमेश कुमार भाम्भू, स्थानीय व्यापारी
पंचायत समिति अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के आगे आधी सड़क बस संचालक घेर लेते हैं। बस स्टैंड बना होने के बावजूद भी बसों का संचालन अवैध रूप से अन्य जगह पर हो रहा है। प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए।
– रमेश कुमार जीनगर, पंचायत समिति सदस्य, सिणधरी
नो पार्किंग जोन घोषित फिर भी मनमर्जी
ग्राम पंचायत की ओर से मुख्य बाजार चौराहे से लेकर ग्राम पंचायत तक हाइवे के पास नो पार्किंग जोन घोषित किया हुआ है। फिर भी यहां अवैध रूप से कब्जा जमाए पार्किंग कर बस, कार, टैक्सी आदि का संचालन किया जा रहा है। यहां चार रास्ते एवं मुख्य बाजार होने के कारण भीड़ भाड़ रहती है। ऐसे में यहां हर वक्त जाम लगा रहता है। यहां कई हादसे होते-होते टले हैं।
रोडवेज बसों के ठहराव को लेकर प्रबंधक को पत्र लिखेंगे। दीपावली के बाद पंचायत समिति साधारण सभा में प्रस्ताव पास कर बस स्टैंड को शुरू किया जाएगा।
– राजेंद्र प्रसाद चौधरी, विकास अधिकारी, पंचायत समिति सिणधरी
Source: Barmer News