जोधपुर।
प्रतापनगर थानान्तर्गत (Police station Pratapnagar) सूंथला (Soonthala) स्थित में सोमवार को एक युवक की संदिग्ध हालात में मृत्यु (youth dies under suspicious circumstances) हो गई। परिजन व पड़ोसी शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे तो शिकायत के आधार पर पुलिस ने रोका और पोस्टमार्टम कराया, लेकिन उसके कोई चोट नहीं पाई गई।
थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि सूंथला के पीछे रहने वाले श्यामसिंह राजपूत (25) का शव सुबह मकान में मृत पाया गया। उसका नेत्रहीन भाई ही साथ रहता है। श्याम के कोई प्रतिक्रिया न जताने पर नेत्रहीन भाई चिल्लाया। पड़ोसी वहां आए और दूसरे परिजन को अवगत कराया। फिर अंतिम संस्कार के लिए शव श्मशान ले जाने लगे। इस बीच, किसी ने पुलिस को फोन कर मृत्यु पर अंदेशा जताया। उसका आरोप था कि किसी ने श्यामसिंह से मारपीट की थी। जिससे मौत हुई है। पुलिस ने अंतिम यात्रा के बीच से शव मोर्चरी भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम कराया गया।
पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर कोई बाहरी चोट का निशान नहीं है। पोस्टमार्टम में भी शरीर पर कोई चोट सामने नहीं आई। फिलहाल मर्ग दर्ज कर जांच की जा रही है।
Source: Jodhpur