बजरी की दरें कम करने की मांग को लेकर रालोपा का धरना शुरू
बालोतरा. बजरी की दरों को कम करने की मांग को लेकर सोमवार से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने डाक बंगला के बाहर धरना दिया। प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें इन्होंने बजरी दरें कम करने, बजरी ठेकेदार के गुंड़ों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
रालोपा प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि बाड़मेर जैसे शांत जिले में लंबे समय से बजरी ठेकेदार के आतंक से आमजन में भय का माहौल है। सरकार, स्थानीय राजनेताओं की मिलीभगत से ठेकेदार मनमाफिक रेट वसूली कर जनता को लूट रहे है। रालोपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेन्द्र चौधरी ने कहा कि किसानों को राहत देने को लेकर ट्रेक्टर से बजरी परिवहन नि:शुल्क किया जाए। पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष थानसिंह राजपुरोहित डोली ने कहा कि बजरी की सरकारी दर 50 रुपए है। जबकि ठेकेदार 550 रुपए वसूल कर आमजनता को लूट रहा है। बजरी राशि का पक्के बिल,पर जीएसटी सहित बैंक खाते से लिया जाए। इससे की सरकार को राजस्व हानि नहीं हो। युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश काकड़ ने कहा कि दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जालाराम पालीवाल ने कहा कि अगर समय रहते सरकार ने बजरी ठेकेदार पर लगाम लगा शुल्क कम नहीं किया तो उग्र प्रदर्शन करेंगे। बागुंडी सरपंच रईशदान चारण, पाटोदी ब्लॉक अध्यक्ष समे खां,सिणधरी ब्लॉक अध्यक्ष मगाराम बेनीवाल, गिड़ा युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश बैरड़, कानाराम लेगा, बालोतरा ब्लॉक अध्यक्ष छगन बेनीवाल, जेताराम भूंकर, भैरुलाल नामा, भोमाराम भडिय़ा, सवाईलाल भडिय़ा मौजूद थे।
Source: Barmer News