कुड़ी व पटाऊ ग्राम पंचायत में खर्च होंगे 9 करोड़ रुपए: पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू
जल जीवन मिशन: दो गांवों में होंगे घर नल कनेक्शन, पेयजल किल्लत से मिलेगा छुटकारा
जसोल. केंद्र व राज्य सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर जल कार्यक्रम के तहत क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए दोनों पंचायतों में 9 करोड़ रुपए के बजट निर्धारित किया गया है।
कुड़ी-पटाऊ गांव में जोजरी नदी के बहाव के पास 7 मीटर ऊंची पेयजल आपूर्ति के लिए टंकी का निर्माण करवा दिया गया है। पाइपलाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर चल रहा है। इस पर कुड़ी एवं पटाऊ को हर घर नल कनेक्शन के बाद पेयजल किल्लत से जल्द छुटकारा मिलेगा। कुड़ी में पम्प हाउस व सीडब्ल्यूआर टंकी बनेगी। दोनों जगह उच्च जलाशय टंकी को भरकर जांच की जाएगी।
यदि पानी का रिसाव नहीं हुआ तो वहीं से पेयजल सप्लाई की जाएगी। कुड़ी गांव में जलाशय के लिए होदी व पाइपलाइन का कार्य प्रगति पर है। बिजली कनेक्शन होने पर जल्द पेयजल सप्लाई चालू की जाएगी।
कुड़ी-पटाऊ में दो दशक से पानी की समस्या है। काफी दूर से टैंकरों के माध्यम से पानी मंगवाना पड़ता है। अब जल जीवन मिशन के तहत घर- घर नल कलेक्शन का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा हैं। अब उम्मीद है कि जल्द ही स्वस्थ पानी पीने को नसीब होगा। – राकेश चांपाणी, समाजसेवी कुड़ी
कुड़ी व पटाऊ में जल जीवन मिशन के तहत कार्य जोरों पर चल रहा है। कई वर्षों से इस गांव में पेयजल की किल्ल्त थी, जो अब खत्म हो जाएगी। – राजूराम पालीवाल, स्थानीय निवासी, कुड़ी
Source: Barmer News