जोधपुर. दीपावली को अमावस्या का अंधकार दूर करने के लिए हर घर आंगन में झिलमिलाती रोशनी के लिए इस बार युवाओं में डिजाइनर दीपक का क्रेज है। दिवाली पर सनसिटी के मार्केट के फुटपाथों पर बिकने वाले डिजाइनर दीपक और सैकेड़ों वैरायटीज और स्टाइल के दीपक उपलब्ध है। बदलते समय के साथ मार्केट में भी अब बदलते ट्रेंड के साथ डिजाइनर और स्टाइलिश दीए मिल रहे हैं जो लोगों को अपनी तरफ एट्रेक्ट कर रहे हैं । कुछ साल पहले तक जहां केवल मिट्टी के ट्रेडिशनल साधारण दीपक ही दिवाली को घरों में लाए जाते थे। लेकिन युवाओं में अब ट्रेडिशनल के साथ डिजाइनर दीपक भी अट्रेक्ट कर रहे हैं ।
दादा से सीखी कला, अब दूसरों को दे रहे ट्रेनिंग
एसएन मेडिकल कॉलेज के बाहर डिजाइनर दीपक विक्रेता गोपाल प्रजापत ने बताया कि इस बार इॅको फ्रेण्डली दिवाली के प्रति युवाओं में ज्यादा क्रेज नजर आ रहा है। प्रजापत ने बताया कि उनके यहां डेकोरेशन आइटम्स के अलावा लालटेन झूमर, डिजाइनर दीपक, लक्ष्मी, गणेश की मूर्तियां सहित करीब मिट्टी के कई तरह के गृह उपयोगी प्रॉडक्ट है। उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल में माटी से विभिन्न पात्र बनाने की कला अपने दादा मसराराम से सीखी थी और विभिन्न स्ंस्थानों में भी इसका प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है।
कैसे – कैसे दीपक
मार्केट में कई तरह के दीपकों ने कस्टमर्स को अपना दीवाना बनाया है । इसमें मटकी , हार्ट , फ्लॉवर और तिकोनी शेप के दीपक खास हैं । इन डिज़ाइनर दीपकों पर रेड , ग्रीन व येलो कलर किया हुआ है । किसी – किसी दीपक पर तो सिल्वर व गोल्डन कलर के साथ मिरर वर्क भी किया हुआ है । जिससे दीपक का लुक डिजाइनर लगता है ।
Source: Jodhpur