जोधपुर. दीपावली के मौके पर लक्ष्मी पूजन और अन्य शुभ कार्यों के लिए कलदार और चांदी के सिक्के खरीदते समय सावधानी बरतें अन्यथा दुकानदार कलदार और चांदी के नाम पर खोटे सिक्के भी थमा सकते हैं । सर्राफा व्यवसायियों के अनुसार जानकारी के अभाव में ग्राहक चांदी के नाम पर खोटे सिक्के खरीद लेते है। ग्राहक दुकान पर चांदी के सिक्के का तोल भले ही करवा लेता है लेकिन चांदी की शुद्धता की जांच नहीं कर पाता है।
ऐसी ही समस्याओं से ग्राहकों को निजात दिलाने के लिए दी जोधपुर सर्राफा एसोसिएशन लि ने सिक्कों पर अपने ट्रेड मार्क अंकित किए सिक्के बाजार में उतारे है। इन सिक्कों में 5, 10, 20, 50 व 100 ग्राम का सिक्का बाजार में उपलब्ध है जो 99 प्रतिशत शुद्ध है। वर्तमान में 10 ग्राम सिक्के का मूल्य करीब 600 रुपए है लेकिन प्रतिदिन बाजार में प्रतिदिन भाव में उतार चढ़ाव से आंशिक रूप से भाव में कुछ कमी अथवा बढ़ोतरी संभव है।
कलदार सिक्के का वजन 11.664 ग्राम
सर्राफा व्यवसाय के जुड़े व्यवसायियों राजकमल सोनी व तरूण सर्राफ के अनुसार कुछ लोग पुरानी डिजाइन में बने कलदार में रानी विक्टोरिया व किंग जार्ज की तस्वीर वाले नए कलदार सिक्के बना लेते हैं । वास्तव में कलदार सिक्के का वजन 11.664 ग्राम होता है जिसका वजन मारवाड़ी भाषा में एक तोळा होता है। वर्तमान में कलदार सिक्का जार्ज अंकित 850 व विक्टोरिया अंकित सिक्का एक हजार रुपए का बिक रहा है।ग्राहक दुकानदार से सिक्कों का भाव – तोल तो करता है लेकिन अधिकांश ग्राहक उस सिक्के का तोल भी नहीं कराते हैं ।
बाजार में दस ग्राम के नाम से बेचे जाने वाले चांदी के सिक्के 8-9 ग्राम के भी बिक जाते हैं । यदि कोई आभूषण बनाने के लिए चांदी खरीदता है तो उसे हाथी छाप चांदी ही खरीदनी चाहिए। यह 250 ग्राम और 1 किलो में उपलब्ध है। ये चांदी 99 प्रतिशत शुद्ध होती है।
पिछले साल की तुलना में भाव कम
कोरोना के प्रकोप के 2 साल बाद जेवर व चांदी के सिक्कों की बिक्री मे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसका प्रमुख कारण चांदी पिछले साल 68 हजार थी जो इस साल 57 हजार है और सोना भी 58 हजार से 52 हजार होने के कारण ग्राहक बेहद उत्साहित है।
देवेन्द्र सिंघल, डायरेक्टर, दी जोधपुर सराफा एसोसिएशन लिमिटेड
सिक्कों के प्रति क्रेज
दीपावली के बाद शादियों का सीजन इस बिक्री में में चार चांद लगा देगा। सराफा बाजार व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार भी दीपावली पर “दी जोधपुर सराफा एसोसिएशन लिमिटेड” की ओर से बनाए गए सिक्को की रिकॉर्ड बिक्री होगी। पुराने कळदार सिक्कों की बाजार में मांग है।
सिद्धार्थ कोठारी, डायरेक्टर, दी जोधपुर सराफा एसोसिएशन लिमिटेड
Source: Jodhpur