Posted on

बिगड़ी जलापूर्ति से परेशान वार्डवासियों ने प्रदर्शन किया

बालोतरा में बुधवार को बिगड़ी जलापूर्ति से परेशान वार्डवासी मार्ग पर बैठ प्रदर्शन करते हुए।

बालोतरा. नगर में पिछले लंबे समय से बिगड़ी पेयजल आपूर्ति व्यवस्था से परेशान लोगों का बुधवार को आखिरकर गुस्सा फूट पड़ा। इन्होंने मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया। इससे हरकत में आए जलदाय विभाग ने पानी की आपूर्ति शुरू की।

पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा पेयजल लाइन पिछले कई दिनों से क्षतिग्रस्त व लीकेज होने से नगर में जलापूर्ति बुरी तरह से बिगड़ी हुई है। ऐसे अनेक वार्ड है जहां एक पखवाड़े से सप्लाई नहीं हुई है। इससे आमजन परेशान है। इसे लेकर बुधवार को वार्ड संख्या 24, 26, 27 के मोहल्लेवासी एकत्रित होकर जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे। पार्षद सांवलराम के साथ कार्यालय के आगे से गुजरने वाले मार्ग पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। नारे लगाते हुए आधे घंटे तक जमकर विरोध जताया। इससे मार्ग दोनों ओर से अवरूद्ध होने पर वाहन चालकों , राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। इन्होंने अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई। इस पर इन्होंने तुंरत जलापूर्ति शुरू करवाने की मांग की। कनिष्ठ अभियंता गणेश कुमार के सप्लाई शुरू करने पर प्रदर्शनकारी शांत हुए। घरों को लौटे। इस पर विभाग ने भी राहत की सांस ली।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *