Posted on

 

बाबू सिंह भाटी रामसर. उपखंड मुख्यालय से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित बनवा मॉडल तालाब इन दिनों पेयजल का मुख्य स्रोत बना हुआ है। यहां से रामसर ब्लाक के दर्जनों गांव में पानी की सप्लाई होती है ।

यह मॉडल तालाब करीब 40 बीघा जमीन में फैला हुआ है। इस मॉडल तालाब में 9 माह तक पानी रहता है । करीब 200 घरों के पशु यहां अपनी हलक तर करते हैं। इस वर्ष हुई बारिश से बनवा मॉडल तालाब लबालब हो गया था। अब 5 महीने बीतने के बाद भी बनवा मॉडल तालाब पानी से लबालब भरा है।

यह भी पढ़ें: नई के चक्कर में तोड़ दी पुरानी पाइप लाइन, व्यर्थ बह रहा पानी |

जुलाई से लेकर मार्च तक पानी संजोए रखने वाला मॉडल तालाब इन दिनों मुख्य जल स्रोत बना हुआ है।यहां ग्राम पंचायत, धारा सस्था एवं कलस्टर जैसी योजनाओं के अंतर्गत लाखों रुपए लगाकर निर्माण करवाया गया है । इस तालाब पर जनसहयोग,नरेगा, मुख्यमंत्री जलसवाललमबन,सिचाइ विभाग एवं धारा संस्थान आदि के सहयोग से विभिन्न चरणों में निर्माण कार्य किया गया।

यह भी पढ़ें: 8fएक आदेश देने में लग गए तीन साल, 1294 पीईईओ परेशान |

इस तालाब के एक तरफ एक धोरा है ।जिस पर पत्थर और सीमेंट की दीवारें बनाकर पक्का बनाया गया है। इनकी गहराई तक पक्की सीढ़ियां बनाकर एक आकर्षक रूप दिया गया है ।दूसरी तरफ मैदानी भाग है । जहां से बरसात का पानी बहकर इसमें आता है और पहाड़ों की नदियों का पानी भी आकर इस तालाब में ठहरता है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *