Posted on

धरतेरस के अवसर पर बाड़मेर शहर के प्रथम आरयूबी का लोकार्पण किया गया। शास्त्रीनगर रेलवे क्रासिंग के पास बने ब्रिज से अब सुगम यातायात की राह आसान होगी। क्रासिंग बंद रहने की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।
आरयूबी का लोकार्पण करते हुए राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष व विधायक मेवाराम जैन ने शहर वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धनतेरस के अवसर पर बाड़मेर शहरवासियों को यह बड़ी सौगात हैं। शास्त्रीनगर रेलवे फाटक के पास 3 करोड़ की लागत से निर्मित रेल आरयूबी को शहरवासियों को समर्पित करते हुए खुशी हो रही है क्योंकि लम्बे समय से की जा रही मांग पूरी हो गई।
13 करोड़ से पेयजल व्यवस्थाओं में सुधार
उन्होंने बताया कि शहर में 13 करोड़ की लागत से रोहिड़ा पाडा, कृषि मंडी, हिंगलाज मंदिर व मेघवालों का टांका में पेयजल व्यवस्थाओं में सुधार को एसआर निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। शहर में विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए प्रयास कर रहे है।
वार्डवासियों की मांग पर पार्क
विधायक ने बताया कि शास्त्रीनगर रेलवे फाटक के पास खाली जमीन पर वार्डवासियों की मांग पर सार्वजनिक पार्क विकसित किया जाएगा । साथ ही वार्ड 24 में वार्ड वासियो की मांग पर वीर तेजाजी सार्वजनिक भवन के विस्तार का कार्य कराया जाएगा। आने वाले समय में शहर में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ सौंदर्यीकरण कार्य भी प्राथमिकता से किया जाएगा।
समस्या का समाधान
सभापति दीपक माली ने कहा कि बाड़मेर शहर के गांधीनगर, शास्त्रीनगर, विष्णु कॉलोनी, रामनगर, शिव नगर व कृषि मंडी से बाड़मेर शहर मुख्य बाजार में आने-जाने क लिए शास्त्रीनगर रेलवे फाटक बंद रहने से समस्या रहती थी। आरयूबी निर्माण से इस समस्या का समाधान हुआ है। जिला कलक्टर लोकबंधु, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, बाड़मेर ग्रामीण प्रधान जेठी देवी, उपसभापति सुरतान सिंह आदि उपस्थित थे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *