समदड़ी पुलिस ने बसों व रेलों में सफर करने वाले यात्रियों के बैग से जेवरात चुराने वाले गिरोह का खुलासा कर एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के अकबराबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी कुछ माह पूर्व गोलियां महेचान निवासी एक महिला के बैग से जेवरात चुरा कर फरार हो गए थे। घटना छह माह पुरानी बताई जा रही है।
थानाधिकारी दाऊद खान ने बताया कि गोलिया महेचान पुलिस थाना सिणधरी निवासी शेरसिंह पुत्र मूलसिंह ने पुलिस थाना सिवाना में रिपोर्ट पेश की थी कि उनका ससुराल गांव थापन सिवाना में हैं। 21 अप्रेल 2022 को उनके ससुराल पक्ष में विवाह होने के कारण उनकी पत्नी गहनों व कपडों के साथ थापन गांव गई थी। थापन में उनकी पत्नी मठूसिंह के बडे भाई तनसिंह पुत्र भंवरसिंह के घर रुकी हुई थी। अप्रेल 24 को उनकी पत्नी वापस बस से घर गई थी और उस दौरान बालोतरा में बस रुकने पर वह बैग बस में छोड़ कर कुछ सामान लेने गई। तब बस में यात्री नहीं होने का फायदा उठाते हुए वहां मौजूद धोरा पुलिस थाना क्षेत्र अकबराबाद उतरप्रदेश शातिर चोर गजेंदरसिंह पुत्र इतबारीसिंह ने बैग में रखे चालीस तोला सोने के जेवरात चुरा लिए। महिला वापस आकर बस में बैठ गई । घर पहुंच कर जब उसने बैग देखा तो जेवरात गायब थे।
चोरी करना कुबूल किया
रिपोर्ट पुलिस थाना सिवाना में दर्ज करवाई। समदड़ी व सिवाना की संयुक्त पुलिस टीम ने आरोपी को यूपी के अकबराबाद से गिरफ्तार किया ,जिसने यह चोरी करना कुबूल किया। थानाधिकारी ने बताया कि इनकी एक गैंग सक्रिय है जो बस और रेल आदि में यात्रियों के सामान की चोरी कर फरार हो जाते हैं। आरोपी देश भर में ऐसी कई चोरियां कर चुका है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Source: Barmer News