Posted on

जोधपुर।
माता का थान थानान्तर्गत (Police station Mata ka than) भदवासिया के परिहार नगर (Parihar nagar) में जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता (एसई) शंकरलाल सुखाडि़या ने घर में पंखे पर फंदे से लटककर आत्महत्या (Discom SE Shankarlal Sukhariya sucide himself) कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं लग पाया है, लेकिन पुलिस का मानना है कि रिश्वत लेने के मामले में पकड़े जाने के बाद से वो परेशान थे। (ACB accused Discom SE Shankarlal sukhariya hanged himself)
एसआइ भगाराम ने बताया कि परिहार नगर निवासी जोधपुर डिस्कॉम के एसई शंकरलाल सुखाडि़या (59) पुत्र भानाराम रैगर ने आत्महत्या की है। मृतक के पुत्र अमित की तरफ से मर्ग दर्ज कर गुरुवार को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा गया। जांच की जा रही है।
परिजन सगाई से लौटे तो फंदे पर लटके मिले
शंकरलाल के रिश्ते में किसी की सगाई थी। शंकरलाल को छोड़ सभी घरवाले सगाई समारोह में शामिल होने गए थे। घरवाले समारोह से लौटे तो शंकरलाल को कमरे में पंखे पर फंदे से लटका पाया। उनकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने जांच के बाद शव मोर्चरी भिजवाया।
15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए थे ट्रैप
पुलिस ने बताया कि 6 नवम्बर 2018 को जैसलमेर डिस्कॉम में बतौर एसई शंकरलाल को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ा था। कृषि कनेक्शन जारी करने की एवज में रिश्वत ली गई थी। जमानत मिलने के बाद कुछ पहले ही उन्होंने फिर से कार्यभार ग्रहण किया था।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *