जोधपुर।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इस बार होने वाली राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता नए कलेवर में होगी। 14 नवम्बर से शुरू होने वाली प्रतियोगिता में इस बार 48 खेलों का आयोजन होगा। पूर्व में केवल 18 खेलों का आयोजन होता था, जिसमें अब 30 खेलों का इजाफा किया गया है। इससे इन प्रतियोगिताओं में जोड़े गए खेलों में प्रदेश के हजारों छात्र-छात्राओं को भाग लेने का मौका मिलेगा। जो अब तक इन खेलों में भाग लेने से वंचित रहते थे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का खेल कैलेण्डर जारी कर दिया है।
—-
जोधपुर को मिली 3 खेलों की मेजबानी
प्रदेशभर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 14 नवम्बर से 16 जनवरी तक चलेगी। इसमें विभिन्न जिलों को अलग-अलग खेलों की मेजबानी दी गई है। जोधपुर जिले को भी 3 खेलों के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
1- कुश्ती– 17-19 आयु छात्र वर्ग, राजकीय नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधपुर।
– कुश्ती- 17-19 आयु छात्रा वर्ग, छगनराज चौपासनी वाला राबाउमावि जोधपुर।
2 – मलखम्ब– 17-19 आयु वर्ग, राउमावि सिवांची गेट, दूसरा पुलिया जोधपुर।
3 – सेपक टकरा– 17-19 आयु छात्र-छात्रा वर्ग, राउमावि महिलाबाग, जोधपुर।
—————————————————–
रस्साकशी व योगा आदि खेल भी होंगे
इस बार खेल प्रतियोगिताओं में 48 खेलों में पारंपरिक खेल भी होंगे। जिसमें रस्साकशी, योगा, लगोरी, शतरंज, कैरम तो छात्राओं के लिए कुश्ती, राइफल शूटिंग व बॉक्सिंग आदि खेल होंगे।
———–
प्रतियोगिता आयोजन तिथियां
समूह— विद्यालय स्तर —– जिला स्तर —–राज्य स्तर
प्रथम— 31 अक्टूबर से पहले– 6 से 9 नवम्बर तक– 14 से 18 नवम्बर तक ।
द्वितीय— 31 अक्टूबर से पहले– 10 से 13 नवम्बर तक–20 से 24 नवम्बर तक ।
तृतीय— 31 अक्टूबर से पहले— 14 से 17 नवम्बर तक– 27 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक ।
चतुर्थ— 31 अक्टूबर से पहले— 2 से 5 दिसम्बर तक— 11 से 16 जनवरी तक ।
– चतुर्थ समूह में केवल एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं होंगी।
—————————–
Source: Jodhpur