कस्बे में पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर कच्ची बस्ती के लोग
सिणधरी. उपखंड मुख्य कस्बे में पानी की समस्या गहराती जा रही है। उसके बावजूद जलदाय विभाग अपनी आंखें नहीं खोल रहा है। कच्ची बस्ती के लोग पानी के लिए दर-दर भटकने के लिए मजबूर हैं। पिछले एक महीने से जलदाय विभाग की ओर से सिणधरी कस्बे में सरकारी कार्यालयों की लाइनों को छोड़ कर अन्य स्थानों पर एक भी कॉलोनी में पानी की आपूर्ति नहीं होने से कस्बे में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। कहीं लोग महंगे दामों में पानी के टैंकर डलवाने के लिए मजबूर है तो कहीं लोग दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन विभाग पानी की आपूर्ति देने में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है।
आलम यह है कि हनुमान चौराहे के पास निवास करने वाले कच्ची बस्ती के लोग पानी के लिए कृषि मंडी प्रांगण में लगी पानी की प्याऊ से पानी लाने के लिए मजबूर हैं। महिलाओं ने बताया कि नहाने धोने की अलग बात है। हमें तो पीने के लिए भी पानी के लाले पड़ रहे हैं , लेकिन कोई भी सुनने वाला नहीं है। मजबूरी में इधर-उधर भटक कर पीने के पानी का जुगाड़ कर रहे हैं।
हमारा घर जलदाय विभाग से 500 मीटर दूरी पर है, लेकिन एक महीने पहले 10 मिनट के लिए आपूर्ति हुई थी। उसके बाद आज तक पानी नहीं आया है। मजबूरन पीने के लिए कृषि मंडी से पानी ला रहे हैं। – पुष्पादेवी लोहार
पिछले एक महीने से पानी की आपूर्ति नहीं हुई है। पानी नहीं आने के कारण पीने के पानी के लाले पड़ रहे हैं। मंडी में आते हैं तो यहां पर भी मना कर देते हैं फिर भी हाथ जोड़ कर यहां से पानी लेकर जा रहे हैं। हमारी कोई नहीं सुनता है।
– खाटादेवी लोहार
Source: Barmer News