जोधपुर. सूर्योपासना से जुड़ा चार दिवसीय पर्व ‘ डाला छठ ‘ के दूसरे दिन शनिवार को ‘ खरना ‘ की रस्म हुई। खरना के दिन शाम होने पर घरों में गुड़ व गन्ने के रस में निर्मित खीर का प्रसाद बना कर व्रती महिलाएं पूजा करने के बाद अपने दिन भर का उपवास खोला और फिर घर परिवार के सभी सदस्यों ने भी प्रसाद के रूप में खीर को ग्रहण किया।
छठ व्रतियों के घर शनिवार शाम छठ माता से जुड़े मंगलगीतों से गूंज उठे। निराहार – निर्जल रहकर कठिन व्रत रखने वाले व्रती रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य प्रदान करेंगे । उल्लेखनीय है चार दिवसीय कठिन व्रत शुक्रवार को घर की स्वच्छता के बाद नहाए खाये की रस्म से शुरू हुआ। जोधपुर में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के प्रवासी लोग छठ पर्व धूमधाम से मनाते है। रातानाडा तालाब के अलावा सैन्य क्षेत्र में भी छठ पूजन से जुड़े आयोजन किए जाएंगे।
सपरिवार करेंगे महापूजन
रविवार दोपहर बाद पवित्र जलाशयों पर बने घाट पर षष्ठी महापूजन किया जाएगा। व्रती महिलाएं जलाशयों तक मंगल गीत गाते हुए सपरिवार पहुंचेगीं । अस्ताचलगामी सूर्यदेव को पहला अर्घ्य देने के बाद परिवार में खुशहाली एवं सुख – समृद्धि की प्रार्थना करेंगे ।छठ व्रत का पारणा सोमवार सुबह उदित सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होगा ।
तालाब व घाट पर स्वच्छता अभियान
छठ पूजन की पूर्व संध्या पर रातानाडा तालाब घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर काई, पत्थर व गंदगी को निकाला गया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए रस्से बांधे गए है। जेडीए गार्डन की सफाई में निगम प्रशासन का सहयोग मिला है। लाइट व टेंट रविवार को लगाया जाएगा।-वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता मुन्ना भाई, अध्यक्ष अखिल भारतीय भोजपुरी समाज रातानाडा
जुलूस के रूप में पहुंचेंगे
रविवार शाम 4 बजे रातानाडा कृष्ण मंदिर से छठ व्रती और उनके परिवार के लोग जुलूस के रूप में रातानाडा जलाशय के घाट पर पहुंचेंगे। छठ पूजन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।विनोद कुमार प्रजापत, उपाध्यक्ष भोजपुरी समाज जोधपुर
Source: Jodhpur