बाड़मेर पत्रिका. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बजरी की दरें कम करने की मांग और अवैध वसूली, मनमानी दरों के विरोध में जिला कलक्ट्रेट का घेराव किया। रालोपा के प्रदेश महामंत्री व जिला परिषद सदस्य उम्मेदाराम बेनीवाल के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया। धरने में उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि बजरी का मामला सबसे पहले आरएलपी ने उठाया। जब तक मांगे नहीं मानी जाएंगी तो धरना जारी रहेगा। आरएलपी ने सत्ता पक्ष के नेताओं को धरने पर बैठने के लिए मजबूर किया। बजरी के इस आंदोलन में सर्वसमाज साथ है। वे 2-4 दिनों बालोतरा में महापड़ाव डालेंगे। इसमें नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी शामिल होंगे। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र चौधरी ने कहा कि बजरी के मामले में आरएलपी आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। कांग्रेस के नेता सर्वसमाज का नाम पर जनता को गुमराह कर रहे है। उनकी बजरी ठेकेदार से मिलीभगत है। पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष थानसिंह राजपुरोहित ने कहा कि हम 13 दिनों से धरने धरने पर बैैठे है । कोई प्रशासनिक अधिकारी धरने पर नहीं आया। दीपावली पर भी धरने पर रहे। सरकार समय रहते मांगें नहीं मानती है तो उग्र आंदोलन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि पचपदरा क्षेत्र में जिस तरह से बजरी के लिए समाजकंटकों ने परेशानियां खड़ी की हैं, वह हर समाज के लिए घातक है। इसे समय रहते नहीं समझा गया तो बड़ा नुकसान होगा।
यह भी पढ़ें: शहीदों के नाम एक दीप जलाना हमारा फर्ज
यह रहा घटनाक्रम
दिन में करीब एक बजे आरएलपी के कार्यकता धरने पर बैठे। करीब सौ गाडि़यों के काफिले के साथ रालोपा के प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम डीजे के साथ कलक्ट्रेट धरने पर पहुंचे। यहां करीब ढाई घंटे तक कार्यकताओं के साथ बैठ कर धरने को संबाेधित किया। कार्यकताओं ने धरना स्थल से रैली के रूप में विवेकानंद सर्किल कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां सरकार व मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कई वाहन रोके गए। जिला कलक्टर या अतिरिक्त जिला कलक्टर के बाहर आकर ज्ञापन लेने की मांग की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कलक्ट्रेट के मुख्य गेट पर आकर ज्ञापन लिया। ज्ञापन के बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर के चैम्बर में वार्ता हुई।
पुलिस का यह रहा जाब्ता
जिला कलक्ट्रेट के आगे आरएलपी के प्रदर्शन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह जैतावत, डिप्टी आनंदसिंह, कोतवाल गंगाराम, सदर थानाधिकारी अनिल विश्नोई, रीको थानाधिकारी चंद्रसिंह, नागाणा थानाधिकारी नरपतदान व धनाऊ थानाधिकारी मीठालाल मौजूद रहे। मौके पर वज्र वाहन भी मौजूद रहा।
यह भी पढ़ें: एक आदेश देने में लग गए तीन साल, 1294 पीईईओ परेशान
ये हैं आठ मुख्य मांगें-
– बजरी की दर 550 रुपए प्रति टन से 100 रुपए प्रति टन की जाए।
– बिल जीएसटी सहित बैंक खाते में लिया जाए ।
– समदड़ी,
सिणधरी व गुड़ामालानी से बजरी एक साथ शुरू हो।
– बजरी के ठेकेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन किया जाए।
– ट्रैक्टर से बजरी परिवहन पर रॉयल्टी सहित कोई अन्य शुल्क नहीं लिया जाए।
– रॉयल्टी नाके पर ठेकेदार के अधिकृत कर्मचारी ही हों।
– अवैध खनन रोकने के लिए खनन विभाग व पुलिस प्रशासन ही कार्रवाई करे।
– लूणी नदी में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर अपराधियों व समाजकंटकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
—
धरने पर ये रहे मौजूद
प्रदेश उपाध्यक्ष सताराम देवासी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र चौधरी व कांवराराम पलीवाल,रालोपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जालाराम पालीवाल, पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष थानसिंह राजपुरोहित, श्याम डांगी, भैरूलाल नामा, हरदाराम कलबी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष लखमीर खान समेजा, जब्बरसिंह जाजवा, पूर्व सरपंच रतनाराम जाखड़, सडेसा सरपंच हिमथाराम हुड्डा, पटोदी ब्लॉक अध्यक्ष समे खान समेजा, बाड़मेर ब्लॉक अध्यक्ष जोगाराम डूडी, युवा नेता अरशद चानिया, ओमप्रकाश बैरड़, कानाराम लेगा, खीमसिंह गिड़ा, गिड़ा ब्लॉक अध्यक्ष बांकाराम डेलू, बायतु ब्लॉक अध्यक्ष भींयाराम, सिवाना ब्लॉक अध्यक्ष तेजमालसिंह राजपुरोहित, सिणधरी ब्लॉक अध्यक्ष मगाराम बेनीवाल, चौहटन ब्लॉक अध्यक्ष रमेश डूडी, धोरीमन्ना ब्लॉक अध्यक्ष पूराराम मंडा व युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री ओम काकड़ सहित कई लोग मौजूद रहे।
Source: Barmer News