जोधपुर. साधुमार्गी जैन परम्परा के राष्ट्रीय संत आचार्य रामेश के सान्निध्य में आगामी 5 नवम्बर को उदयपुर में दीक्षा ग्रहण करने वाली जोधपुर की मुमुक्षु शिवानी भण्डारी का रविवार को वरघोड़ा निकालकर अभिनन्दन किया गया। कमला नेहरू नगर, प्रथम विस्तार, आचार्य नानेश मार्ग स्थित आदर्श विद्या मन्दिर के समता साधना स्थल प्रांगण में आयोजित अभिनंदन समारोह में दीक्षार्थी के माता पिता नरेन्द्र व मंजू भण्डारी सहित साधुमार्गी जैन संघ, समता युवा संघ, समता महिला मण्डल, समता बहुमण्डल, समता बालिका मण्डल, जैन समाज के वरिष्ठजन मौजूद रहे।
हेमलता व पुलकित का हुआ अभिनंदन
आयकर विभाग के सहायक आयुक्त अर्पित बोहरा के मुख्य आतिथ्य में 111 उपवास करने वाली नोखा की हेमलता बांठिया एवं 109 उपवास कर रहे देशनोक हाल पूणे के पुलकित गुलगुलिया एवं उनके परिजनों का भी अभिनन्दन किया गया। अभिनंदन समारोह में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश बच्छावत, यूनाईटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबंधक जीके बंसल, वरिष्ठ प्रबन्धक घेवरचन्द बोहरा, किशनलाल कांकरिया, समता युवा संघ के राष्ट्रीय महामंत्री विकास सुराणा, साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष जसराज चौपड़ा, महामंत्री सुरेश सांखला, मदनलाल सांखला, सुबोध मिन्नी, समता महिला मण्डल की अध्यक्ष टीना पारख, युवा संघ अध्यक्ष शालिभद्र सिंगी, समाज सेवी ओम प्रकाश चौपड़ा आदि उपस्थित रहे। राष्ट्रीय मंत्री गुलाब चौपड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया गया।
जगह जगह हुआ स्वागत
दीक्षार्थी शिवानी का वरघोड़ा प्रताप नगर स्थित दीक्षार्थी के निवास से गाजे बाजों के साथ रवाना होकर विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ कमला नेहरू नगर समता भवन पहुंचने तक जगह जगह स्वागत किया गया। साध्वी मंजुलाश्री ने प्रवचन में कहा कि संयम ही इस दुःखी संसार से छुटकारा पाने का मुख्य द्वार है। मुमुक्षु शिवानी ने भी वैराग्य भाव से जुड़े संस्मरण साझा किए।
Source: Jodhpur