Posted on

जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के समक्ष विचाराधीन जनहित याचिका प्रकरण रामजी व्यास बनाम सरकार में प्रदत्त निर्देश की अनुपालना में रविवार को वनखण्ड भूतेश्वर से करीब 150 अतिक्रमियो को बेदखल करने की कार्रवाई की गई । वन क्षेत्र की पहाडि़यों पर कब्जों को जेसीबी के सहयोग से हटाया गया। वनभूमि से अतिक्रमण हटाये जाने के प्रथम चरण के बाद भी वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी । भूतेश्वर वन क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान वनमंडल जोधपुर का समस्त वन अमला, आरएसी. एवं पुलिस थाना सूरसागर के उपनिरीक्षक सहित जाब्ता मौजूद रहा। उपखण्ड अधिकारी जोधपुर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम, सहायक वन संरक्षक जोधपुर , तहसीलदार जोधपुर, समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं अन्य अधिकारियो के मार्गदर्शन में अतिक्रमियों को हटाया गया।

हाईकोर्ट निर्देशों की पालना

राजस्थान हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन और पुलिस को सभी विभागों के समन्वय से जोधपुर की वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने को कहा है। प्रशासन ने प्रथम चरण में अतिक्रमण हटाने के लिए 30 और 31 अक्टूबर की तिथि मुकर्रर की थी। न्यायालय ने पालना रिपोर्ट अगली सुनवाई पर पेश करने के निर्देश दिए थे। अगली सुनवाई 14 नवंबर को होगी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *