जोधपुर. सूर्योपासना से जुड़े प्रमुख लोकपर्व डाला छठ पर रविवार को जोधपुर के रातानाडा और कायलाना सहित विभिन्न जलाशयों पर पूर्वोत्तर राज्यों की लोक संस्कृति निखर उठी । पवित्र जलाशयों के तट पर सजी धजी छठ व्रती महिलाओं ने अस्त होते सूर्य को प्रथम अर्घ्य प्रदान किया । पारम्परिक लोक गीतों के माध्यम से छठ माता और सूर्यदेवता से संतान और सुहाग की दीर्घायु, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की । चार दिवसीय छठ लोक पर्व का समापन सोमवार को सुबह उदित सूर्य के अर्घ्य देकर किया जाएगा ।
सूर्यदेव को चढ़ाया ठेकुआ प्रसाद
सुहागिन छठ व्रती महिलाओं ने रविवार सुबह सूर्यदेव की आराधना कर ऋतुफल, अदरक, ईख, आंवला, मूली, नींबू व घरों में बना परम्परागत ठेकुआ प्रसाद चढ़ाकर परिवार में खुशहाली, सौभाग्य व समृद्धि की प्रार्थना की । घरों और घाट पर पूजन के दौरान हम तोहसे पुछिले बरतिया … करेलू छठ बरतिया से केंकरा लागी .., हमरो जे बेटवा कवन अइसन बेटवा जे उनके लागी .., अमरूदिया के पात पर उगेले सुरुज देव झांके – झुके .. जैसे पारम्परिक लोक गीत गूंजते रहे।
रातानाडा जलाशय परिसर में मेले सा माहौल
सूर्यनगरी में बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, ओडिशा व छत्तीसगढ़ आदि राज्यों की प्रवासी महिलाएं परिजनों के साथ सूर्यास्त पूर्व रातानाडा व कायलाना जलाशय में छठ पूजन के लिए पारम्परिक मंगल गीत गाते हुए पहुंची । निराहार – निर्जल कठिन व्रत रखने वाली महिलाओं ने बांस की टोकरी में पूजन सामग्री का सूप सजाने के बाद परिवारजनों के साथ रातानाडा स्थित कृष्ण मंदिर से ढोल ढमाकों के बीच जुलूस के रूप में रवाना हुई । रातानाडा जलाशय के घाट पर मेले से माहौल में प्रवासी राज्यों के लोगों ने डीजे की धुनों पर जमकर डांस किया और आतिशबाजी कर खुशियों का इजहार किया । बच्चों और युवाओं में भी खासा उत्साह नजर आया।
किया जनप्रतिनिधियों का स्वागत
अखिल भारतीय भोजपुरी समाज रातानाडा की ओर से अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रसाद गुप्ता मुन्ना भाई, उपाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति, अनिल गुप्ता, बीडी गुप्ता आदि की ओर से जेडीए पार्क में आयोजित छठ पूजा समारोह में पहुंचे राजेन्द्र सोलंकी, विधायक मनीषा पंवार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश जोशी आदि जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया । जलाशय परिसर में छठ व्रतियों के पूजन के लिए सफाई, रोशनी आदि की व्यवस्था करने पर समाज के अध्यक्ष ने जिला प्रशासन का आभार जताया ।
Source: Jodhpur