बाड़मेर. प्रदेश के नव रूपांतरित 436 महात्मगांधी विद्यालयों में एक नवम्बर से प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ होगी। ऐसे में ये विद्यालय इसी सत्र से अंग्रेजी माध्यम से आरम्भ हो जाएंगे। जिन हिंदी विद्यालयों से इनको अंग्रेजी में बदला है, उनमें अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रवेश में प्राथमिकता मिलेगी। उनकी असहमति के बाद शेष बीच सीटों पर आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन जमा होंगे।जारी कार्यक्रम के अनुसार 1 नवम्बर को विज्ञप्ति जारी होगी। 2 से 5 नवम्बर तक आवेदन लिए जाएंगे। प्रवेश के लिए प्राप्त आवेदनों की सूची का प्रकाशन 7 नवम्बर को नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर किया जाएगा। लॉटरी 9 नवम्बर को निकलेगी। लॉटरी के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों की सूची नोटिस बोर्ड पर 9 नवम्बर को लगेगी। दस नवम्बर को प्रवेश कार्य व 11 नवम्बर से शिक्षण कार्य आरम्भ होगा।
यह भी पढ़ें: किताबें ही नहीं स्कूल में कॉमिक्स पढ़ेगे बाड़मेर-डूंगरपुर के बच्चे
प्रत्येक सेक्शन में तीस सीटें- पहली से पांचवीं तक प्रत्येक सेक्शन में तीस-तीस सीटें रहेंगी। इनमें पहली कक्षा में प्रवेश आवेदन लेकर किया जाएगा। दूसरी से पांचवीं तक के लिए पूर्व में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सहमति के बाद शेष सीटों पर आवेदन मांगे जाएंगे। आवेदन अधिक आने पर लॉटरी से चयन प्रक्रिया होगी।
यह भी पढ़ें: बेटियां कैसे करें सरस्वती वंदना, जब शिक्षालय ही हो रहे बंद
जिले में इन विद्यालयों में चलेगी प्रवेश प्रक्रिया- बाड़मेर जिले में महात्मागांधी स्कूल राप्रावि नम्बर एक बाड़मेर, केसाराम का टांका बाखासर, रामजीनगर गिड़ा, परेऊ, न्यू बाटाडू सिंगोडिया व खावडि़या बायतु, राउप्रावि साइयों का तला, साडा, पुलिस लाइन बाड़मेर, लक्ष्मीनगर बाड़मेर, कागो की ढाणी सिणधरी, सांवरों की ढाणी सिणधरी, दरगुड़ा, विश्वकर्मा नगर सेड़वा व राजबेरी खारापार गिड़ा, राउमावि सूरते की बेरी, लोहारवा, नोखड़ा, रामजी का गोल, भेडाणा, सांजटा, बागावास व गंवाई बस्ती नया सोमेसरा में कक्षा पहली से पांचवीं तक की प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ होगी।
Source: Barmer News