बाड़मेर जिला कलक्टर लोक बंधु ने सोमवार को महावीर पार्क स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने स्वयं वहीं पर भोजन कर गुणवत्ता को परखा। सोमवार दोपहर के भोजन अवकाश के दौरान कलक्टर अचानक कलक्ट्रेट के सामने स्थित इंदिरा रसोई में पहुंचे। रसोई में निर्मित भोज्य सामग्री रोटियों के आटे की गुणवत्ता देखी। इसके बाद जिला कलक्टर ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भोजन की पर्ची कटवाई और वहां बैठकर खाना खाया।
कलक्टर भोजन अवकाश के दौरान इंदिरा रसोई पहुंचे थे। उनके साथ में एसडीएम के अलावा अन्य अधिकारी भी थे। उन्होंने काउंटर पर 100 रुपए दिए और स्वयं और अन्य अधिकारियों की रशीद कटवाते हुए पहले खाद्य सामग्री का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता को देखा फिर ऑर्डर देकर टेबल पर थाली मंगवाई। उन्होंने खाने के बाद भोजन की क्वालिटी पर संतोष जताते हुए और बेहतर करने की बात कही।
अचानक पहुंचे और दिया ऑर्डर
जिला कलक्टर अचानक इंदिरा रसोई में पहुंचे थे। उनके पहुंचते ही वहां कार्यरत कर्मचारी एकबारगी आश्चर्य में पड़ गए। जब कलक्टर ने थाली लगाने का ऑर्डर दिया तो हैरत में पड़ गए। कार्मिकों को यही उम्मीद थी कि कलक्टर यहां पर निरीक्षण के लिए आए हैं। जब खुद कलक्टर ने रसोई में खाना खाने की बात कही तो कार्मिकों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। कार्मिकों ने बताया कि जिला कलक्टर ने यहां पर भोजन किया, इससे उनका उत्साह बढ़ गया।
आमजन से फीडबैक लिया
उन्होंने कहा कि यहां समाज के गरीब तबके के लोगों को हर दिन गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक भोजन न्यूनतम दाम पर उपलब्ध करवाया जाता है। राज्य सरकार के सामाजिक सरोकारों के प्रति कल्याणकारी संकल्पों और संवेदनशीलता का जीता जागता उदाहरण है। व्यवस्थाओं व आमजन को दी जा रही सुविधाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया।
कई अधिकारी भी रहे साथ
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रकाश अग्रवाल, अश्विनी पंवार तथा उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी साथ थे। आमजन से इंदिरा रसोई के भोजन व कार्मिकों के व्यवहार का फीडबैक लिया।
Source: Barmer News